11वीं की छात्रा ज्योती बनी एक दिन के लिए प्रधानाचार्य
अमिटरेखा/हारून अली/फाजिलनगर/कुशीनगर
मिशन शक्ति अभियान के तहत जनता इंटर कॉलेज सोहंग में कक्षा 11 की छात्रा ज्योती तिवारी को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य पद का दायित्व दिया गया। ज्योति ने सुबह विद्यालय की प्रार्थना से लेकर अंतिम वादन के बाद छुट्टी तक प्रधानाचार्य की भूमिका बखूबी निभाई। अध्यापकों ने भी उनके निर्देशों का पालन किया। छात्रा ने प्रधानाचार्य का कार्य सुबह अध्यापक हाजिरी पूरी करने, प्रार्थना स्थल पर प्रार्थना, राष्ट्रगान, विद्यार्थियों की हाजिरी लेने के बाद बच्चों को अपने संबोधन में सदाचार संबंधी उपदेश भी दिए। कहा पढ़ाई हमारी मानसिक, सामाजिक और आर्थिक शक्ति में वृद्धि करती है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता सिंह ने छात्रा को बधाई दी। और कहा कि नैतिकता और अनुशासन जीवन के महत्वपूर्ण पहलू हैं। इससे छात्राओं में आत्मनिर्भरता के साथ साथ नैतिकता और अनुशासन की भावना विकसित होगी । एक दिन की प्रधानाचार्य के तौर पर ज्योति ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय के बाहर दुकान एवं ठेलों पर डस्टबिन का प्रयोग करने और विद्यालय के गेट पर कूड़ा-करकट न फैलाने के निर्देश दिए।तथा विद्यालय में तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कक्षाएं निर्धारित समय पर संचालित हों और शिक्षा कक्ष की साफ-सफाई व व्यवस्था सही तरीके से की जाए। इससे छात्राओं में आत्मनिर्भरता के साथ-साथ नैतिकता और अनुशासन की भावना विकसित होगी। इस अवसर पर योगेश यादव ,महेंद्र सिंह , अम्बरीश पांडे , बड़े बाबू निर्मेंद्र सिंह ,लालजी सिंह ,नीलम आदि समस्त शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। एक दिन की प्रधानाचार्य बनीं ज्योति तिवारी महुअवाखुर्द के कर्मा टोला निवासी सुभाष तिवारी तथा रीना तिवारी की बेटी हैं।