*सेवरही पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पायी सफलता*,
– अमिट रेखा, विनोद मिश्रा,सेवरही
कुशीनगर जिले में अपराध एवं अराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस निरीक्षक सेवरही आशुतोष सिंह व पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस प्रशासन केे प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जनपद् कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सेवरही पुलिस ने स्थानीय थाना पर सम्बन्धित मु0अ0सं0 275/2021 धारा 376 भादवि व पाक्सों एक्ट से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त को मुखबिर से मिली सूचना पर दिनांक 23.11.2021 समय करीब 11ः30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। सेवरही पुलिस के अुनसार पकड़ा गया अभियुक्त प्राइवेट विद्यालय में बतौर शिक्षक है, जो विद्यालय की एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास में पीड़ित परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर कार्यवाही की गई है। पकड़े गये अभियुक्त उमेशचन्द्र गुप्ता पुत्र सदानन्द गुप्ता, निवासी ग्राम परसा उर्फ सिरसिया, थाना. सेवरही, जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक सेवरही आशुतोष सिंह, का0 प्रविन्द्र यादव, कांस्टेबल मो0 शमीम, महिला कांस्टेबल सुमन मौर्या थाना सेवरही जनपद कुशीनगर रहे।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ