अमिट रेखा /रजवन्त कुमार/ बिश्वकर्मा कुशीनगर
कुशीनगर जिले के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्रामसभा जुड़ा छपरा टोला पटखौली में आज से10 दिन पूर्व से एक मंदिर में रह रही प्रेमिका अपने प्रेमी के इंतजार में लेकिन प्रेमी घर छोड़कर फरार और 10 दिनों से उस मंदिर में रह रही है प्रेमिका
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका सरिता पुत्र सुखारी प्रसाद रामपुर जमुनिया पोस्ट गौरी श्रीराम थाना बरवा पट्टी जनपद कुशीनगर के स्थाई निवासी है प्राथनी के घर बगल में सुरेश पुत्र मोतीलाल ग्राम महिला नगरी थाना कोतवाली का मेडिकल स्टोर खोला था उसने मुझे बहला-फुसलाकर नोएडा ले गया वहां उसने 5 वर्षों तक मेरे साथ रहा और उसके द्वारा एक बच्ची पैदा हुई , !सुरेश के दूर की रिश्तेदार अनुज उफ अमित पुत्र रामसेवक ग्राम पटखौली थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर आना जाना लगा रहा बाद में सुरेश ने मुझे नोएडा में छोड़ कर भाग गया तो मैं उसके घर आने के लिए अपना सामान बांधने लगी तब तक अनुज उर्फ अमित मेरे कमरे में आया बोला सुरेश चला गया तो क्या हुआ मैं हूं ना मैं उसको डांटते हुए बोली कि जब वह चला गया तो आप रह कर क्या करेंगे उसने बोला कि रहने दो मैं तुम्हारी जीवन का परवरिश अपने साथ शादी करके जीवन बिताने की सात कसमें खाई लेकिन मुझे मुझसे शादी का झांसा देकर मेरे साथ एवं शोषण लगभग 10 साल करता रहा अनुज उर्फ अमित कुमार का 2 वर्ष का बच्चा पैदा की पैदा किया और जब भी मैं शादी के लिए बोलती तो बोला था कि शादी से बड़ा पूफ तो एक बच्चा ही है बाद में नोएडा से गोरखपुर ले आया वहां वहां भी 14 महीने तक सही से साथ में ही रहा फिर 14 महीने बाद मुझे गोरखपुर छोड़कर अपने घर आ गया जब एक हफ्ता बीता तो मैं इंतजार करते-करते फोन करने लगी पर फोन नहीं उठा रहा था तब मैं पटखौली गांव के बदल जुड़ा छपरा के लोग रहते थे उसके घर का पता लगाकर जब मैं उसके घर पहुंची तो अमित अपना घर छोड़कर भाग गया और उसके माता-पिता द्वारा अपने घर में नहीं घुसने दिया और मुझे भद्दी भद्दी गालियां वह जान से मारने की धमकी देते हुए मेरी बाल पकड़कर घर से बाहर निकाल दिया फिर मैं महिला थाना कोतवाली पहुंचकर 6-9-2021 21 को न्याय नहीं मिल पाया तो थाना नेबुआ नौरंगिया पर लगभग 4 चार बार प्रार्थना पत्र दे चुकी हूं वहां से मुझे न्याय नहीं मिल पा रहा है मैं लगभग 10 दिनों से गांव के एक शिव मंदिर में रह कर जीवन यापन कर रही हूं और दर दर की ठोकर खा रही हूं मुझे मेरे बच्चों लोगों को न्याय दिलाने के लिए पूरे ग्राम सभा के लोगों एकत्रित होकर प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं जिससे मुझे न्याय मिल सके
10 दिन पूर्व से एक मंदिर में रह रही प्रेमिका अपने प्रेमी के इंतजार में
994700cookie-check10 दिन पूर्व से एक मंदिर में रह रही प्रेमिका अपने प्रेमी के इंतजार में
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ