स्व० रविद्र किशोर शाही की पुण्यतिथि पर आयोजित दो दिवसीय किसान मेला हुआ संपन्न
पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए केंद्र सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
अमिट रेखा/नन्हे तिवारी/पथरदेवा/देवरिया
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जनसंघ एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय रवीन्द्र किशोर शाही की 43वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कॉलेज पथरदेवा देवरिया में श्रद्धांजलि सभा विशाल दो दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेला एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 17 एवं 18 अक्टूबर 2025 को किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रहे।केंद्रीय कृषि मंत्री का प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री कृषि मंत्री सूर्य प्रताप सिंह ने माला पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। सबसे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री ने स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अपने संबोधन में केंद्रीय कृषि मंत्री ने सबसे पहले यह कहा था मैं यहां अतिथि के रूप में नहीं आया हूं यूपी की जनता को परिवार समझता हूं। मैं जैसे अपने प्रदेश का मामा हूं उसी प्रकार यूपी का भी मामा ही लगूँगा। आगे कहा कि स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही ने अपना पूरा जीवन इस क्षेत्र की जनता की सेवा मे गुजार दी। आगे कहा की स्वर्गीय शाही ने भारतीय जनसंघ की नींव खड़ा करके पूरे प्रदेश को नया आयाम और नया आकार दिया। ऐसे महापुरुष की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। अंत मे कहा की भाजपा सरकार मे किसानो की हितो से कोई भी समझौता नही होगा। उक्त अवसर पर सदर सांसद शशांक मणि,कमलेश पासवान, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, विधायक सभाकुंवर, दीपक मिश्रा उर्फ शाका बाबा,सुरेन्द्र चौरसिया, सलभ मणि, पी एन पाठक, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, एम एल सी रतन पाल, पूर्व सांसद रविंद्र कुशवाहा, प्रधान संघ अध्यक्ष पथरदेवा मुरारी मोहन शाही, नगर पंचायत अध्यक्ष पथरदेवा कमलेश सिंह उर्फ क्रांति सिंह, मंडल अध्यक्ष पथरदेवा हरीश शाही उर्फ जीपु शाही, जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह, जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि, कुवर राय, नवीन शाही, संजय सिंह,संजीत धर द्विवेदी सहित हज़ारों कार्यकर्ता एवम किसान बंधु मौजूद रहे।
एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी अमिट रेखा/ जितेंद्र तिवारी…
साधन सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत अमिट रेखा /जितेंद्र…
बिहार में NDA सरकार की प्रचंड जीत पर सिसवा मे भाजपा नेताओं द्वारा पटाखा फोड़…
फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार…
एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण अमित रेखा /संत राज यादव/सहजनवा गोरखपुर।…
बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक…