Categories: गोरखपुर

स्वदेशी मेले की तैयारियां अंतिम चरण में, डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Spread the love

स्वदेशी मेले की तैयारियां अंतिम चरण में, डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

अमिट रेखा/ विनीत कुमार 

गोरखपुर। चम्पा देवी पार्क में 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ मेला स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा, साफ-सफाई और स्टॉल व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 अक्टूबर की सुबह लगभग 10 बजे मेले का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद वे स्टॉलों का अवलोकन कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

डीएम दीपक मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री का उद्देश्य प्रदेश के हर जनपद में स्वदेशी उत्पादों और स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहन देना है। उन्होंने कहा कि “गोरखपुर का यह स्वदेशी मेला आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।”

निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि मेले में आने वाले आगंतुकों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सुरक्षित वातावरण मिले। उन्होंने कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिए कि परिसर में कहीं भी ऊबड़-खाबड़ भूमि न रहे, सभी मार्ग समतल और सुलभ हों तथा स्टॉल आकर्षक रूप से सजाए जाएं।

नोडल अधिकारी/सीआरओ हिमांशु वर्मा और जिला उद्योग अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि मेले में 125 स्वदेशी स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जिनमें विभिन्न विभागों और स्थानीय उद्यमियों के उत्पाद प्रदर्शित होंगे। खाद्य विभाग के 10 विशेष स्टॉल के लिए अतिरिक्त स्थान निर्धारित किया गया है। साथ ही मेले में विकसित भारत 2047 और मिशन शक्ति थीम पर विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

डीएम मीणा ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विज़न को आगे बढ़ाएगा, जिसके तहत नोएडा में अंतरराष्ट्रीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा, “गोरखपुर का यह मेला प्रदेश में स्वदेशी उत्पादों को नई पहचान देगा और हर आगंतुक को स्वदेशी वस्तुएं खरीदने के लिए प्रेरित करेगा।”

उन्होंने सुरक्षा, स्वास्थ्य और यातायात व्यवस्था को लेकर भी सख्त निर्देश दिए कि सभी टीमें संयुक्त रूप से कार्य करें।

निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंहमुख्य अभियंता जीडीए किशन सिंहसीएमओ राजेश झाडीपीआरओ नीलेश कुमार सिंहडीआईओएस अमरकांत सिंहअपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Rajan Pandey

Recent Posts

एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी

एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी अमिट रेखा/ जितेंद्र तिवारी…

4 hours ago

साधन  सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत

साधन  सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत  अमिट रेखा /जितेंद्र…

4 hours ago

फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार

फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार…

4 hours ago

एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण

एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण अमित रेखा /संत राज यादव/सहजनवा  गोरखपुर।…

4 hours ago

बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक तथा बाटी गई मिठाइयां

बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक…

4 hours ago