सोनवल के ग्रामीणों ने सीडीओ से प्रधान के विरुद्ध किया लिखित शिकायत

Spread the love

सोनवल के ग्रामीणों ने सीडीओ से प्रधान के विरुद्ध किया लिखित शिकायत
 
ग्रामीणों ने प्रधान के द्वारा पीएम आवास में की गई गड़बड़ी को लेकर किया निलंबन की मांग

अमिट रेखा/ राकेश त्रिपाठी /महाराजगंज

महाराजगंज जिले विकासखंड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोनवल के ग्रामीणों ने गुरुवार को सीडीओ अनुराज जैन को संयुक्त रूप से एक लिखित शिकायती पत्र सौंपकर ग्राम प्रधान एवं उनके पति द्वारा सचिव पर अनावश्यक दबाव बनाकर उनसे नियम से हटकर कार्य करने हेतु मजबूर किए जाने और सचिव के ऊपर अपने जान – पहचान के कुछ खास ग्रामीणों द्वारा गलत आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने के मामले की निष्पक्ष जांच कराकर प्रधान व उनके पति के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।
इस शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने लिखा है कि ग्राम पंचायत सोनवल की ग्राम प्रधान तथा उनके पति लंबे समय से ग्राम पंचायत में तैनात सचिव व अन्य ब्लॉक कर्मियों पर अनावश्यक दबाव बनाकर नियम विरुद्ध कार्य करना चाहते हैं । ऐसे में जब उनके दबाव व गलत निर्देशों का पालन करने से सचिव या अन्य ब्लॉक कर्मी मना करते हैं तो उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर कार्रवाई करवाने की कोशिश की जाती है ।
इतना ही नहीं शिकायती पत्र में यह भी लिखा गया है कि 11 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत में आयोजित बैठक के दौरान प्रधान पति ने मनमाने तरीके से एक प्रस्ताव तैयार करवाया  । जिसमें ग्राम पंचायत सचिव पर निराधार आरोप लगाते हुए उन्हें गांव से हटाने की अनुशंसा की गई है। साथ ही पत्र में लिखा गया है कि प्रधान पति द्वारा सचिव को धमकी दी जाती है कि यदि वे उनके निर्देशों के अनुसार काम नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ एससी /एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराने तथा सचिव को निलंबित करने की धमकी दी जाती है।ग्रामीणों द्वारा शिकायती पत्र में यह भी लिखा गया है कि ग्राम प्रधान और उनके पति द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली करके कुछ अपात्र व्यक्तियों को आवास दिए जाने के सम्बंध में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जांच किया गया । ऐसे में ग्राम प्रधान को इस मामले में दोषी पाया गया और उनके विरुद्ध धारा 95 ( 1 ) जी  के तहत नोटिस जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है । इसके अलावा शिकायती पत्र के माध्यम से यह भी आरोप लगाया गया है कि ग्राम प्रधान द्वारा फर्जीवाड़ा करते हुए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन का भी मामला न्यायालय में लंबित है । जिसकी वजह से ग्रामीणों को गल्ला लेने हेतु दूसरे गांव में जाना पड़ता है । प्रधान तथा उनके पति के गलत रवैए के कारण ग्रामीणों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान व उनके पति द्वारा पिछले एक वर्ष से गांव में हैंडपंप व स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया गया है । जब भी इसके लिए सचिव से कहा जाता है तो उनका रवैया तो सकारात्मक होता है । परन्तु प्रधान द्वारा इसे लेकर असहयोग किए जाने से न तो हैण्डपम्प मरम्मत या रिबोर हो पाता है और न तो स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधा मिल पाती है।
इस स्थिति में ग्राम पंचायत सोनवल के ग्रामीणों ने सीडीओ अनुराज जैन से जोरदार मांग किया है कि ग्राम प्रधान द्वारा पीएम आवास में जो भी धांधली बरते जाने को लेकर जिला स्तरीय अधिकारी के द्वारा जांच की गई और प्रधान के विरुद्ध जो भी कार्रवाई प्रस्तावित है , उसे अमल में लाया जाए। ताकि उनके विरुद्ध धारा 95 ( 1 ) जी के तहत निलम्बन की कार्रवाई हो सके और प्रधान द्वारा सरकारी धन का जो भी गलत प्रयोग किया गया हो उसकी रिकवरी भी कराई जाय । जिससे कि यहां के ग्रामीणों को न्याय मिल सके और गांव का विकास पारदर्शी तरीके से हो सके । उक्त लिखित शिकायत करने वालों में बृजेश गुप्ता,हरिराम,संदेश पटेल,सनोज, रमेश चौधरी,रामसवारे,संजय, रामकेवल,उत्तम,दामोदर, मुनीब चौधरी,मृत्युंजय,सनोज, जुगवन्ती, जितई,रिद्धि,शान्ति,गणेश,भभूति, त्रिलोकी सहित अन्य ग्रामीणों के नाम शामिल हैं ।

Rajan Pandey

Recent Posts

एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी

एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी अमिट रेखा/ जितेंद्र तिवारी…

4 hours ago

साधन  सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत

साधन  सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत  अमिट रेखा /जितेंद्र…

4 hours ago

फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार

फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार…

4 hours ago

एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण

एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण अमित रेखा /संत राज यादव/सहजनवा  गोरखपुर।…

4 hours ago

बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक तथा बाटी गई मिठाइयां

बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक…

4 hours ago