Categories: गोरखपुर

सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन में उमड़ा जोश — 600 से अधिक प्रतिभागियों ने लगाई दौड़

Spread the love

सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन में उमड़ा जोश — 600 से अधिक प्रतिभागियों ने लगाई दौड़

अमिट रेखा/ जितेन्द्र कुमार 

गोरखपुर। वायु सेना स्टेशन गोरखपुर में रविवार 2 नवंबर 2025 को ‘सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन’ का आयोजन किया गया। यह आयोजन वीरता, अनुशासन, फिटनेस और सौहार्द की भावना को समर्पित था। कार्यक्रम में वायु योद्धाओं, उनके परिवारों और नागरिकों सहित 600 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मैराथन को परमवीर चक्र से सम्मानित फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों की शौर्यगाथा को समर्पित किया गया, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में असाधारण वीरता का प्रदर्शन किया था। इस अवसर पर तीन श्रेणियों — 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और हाफ मैराथन (21 किलोमीटर) — में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें हर वर्ग के धावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एयर कमोडोर प्रशांत, एयर ऑफिसर कमांडिंग, वायु सेना स्टेशन गोरखपुर द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि “फिटनेस न केवल शारीरिक मजबूती का प्रतीक है, बल्कि यह अनुशासन और समर्पण का आधार भी है।” उन्होंने स्वयं मिसाल पेश करते हुए 10 किलोमीटर दौड़ में प्रतिभागियों के साथ दौड़ लगाई, जिससे सभी में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ।

मैराथन में पुरुषों और महिलाओं दोनों वर्गों के धावकों ने अपनी फिटनेस और दृढ़ संकल्प का शानदार प्रदर्शन किया। 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में महिंदर सिंह ने 01:19 घंटे के समय के साथ पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि महिला वर्ग में अग्निवीर नितिशा ने 02:48 घंटे में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन और आयोजन बेहद सुव्यवस्थित तरीके से किया गया। वायु सेना प्रशासन के साथ-साथ गोरखपुर नागरिक प्रशासन ने भी सुरक्षा, यातायात और व्यवस्था के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान किया। आयोजन स्थल और मार्ग पर स्वयंसेवक, चिकित्सक दल और आपातकालीन सेवाएं तैनात रहीं, जिससे पूरा कार्यक्रम निर्बाध रूप से संपन्न हुआ।

समापन सत्र में शानदार पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें प्रत्येक श्रेणी के शीर्ष तीन प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजेताओं के उत्साह और दर्शकों की तालियों से पूरा परिसर गूंज उठा।

सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन न केवल एक खेल प्रतियोगिता रही, बल्कि यह एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना का उत्सव भी बनी। 

Rajan Pandey

Recent Posts

एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी

एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी अमिट रेखा/ जितेंद्र तिवारी…

4 hours ago

साधन  सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत

साधन  सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत  अमिट रेखा /जितेंद्र…

4 hours ago

फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार

फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार…

4 hours ago

एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण

एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण अमित रेखा /संत राज यादव/सहजनवा  गोरखपुर।…

4 hours ago

बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक तथा बाटी गई मिठाइयां

बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक…

4 hours ago