सिसवा ब्लॉक में नया बिधि से हो रहा मनरेगा कार्य
अमिट रेखा /जितेंद्र तिवारी/ महराजगंज
मनरेगा के कार्य में मजदूर बिना फावड़ा के कर रहे नाली की खुदाई और बिना टोकरी के मिट्टी की हो रहा ढुलाई सरकार की नयी नियमावली सिसवा ब्लॉक में हुआ लांच कि बिना फावड़ा और टोकरी के होगा कच्चा काम सिसवा ब्लॉक में शिकायत मिलना तो आम बात है क्योंकि ब्लॉक के अधिकारी शिकायत सुनते हैं लेकिन कार्यवाही नहीं करते यह मामला सिसवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेलभरिया और चैनपुर में मनरेगा कार्य कराया जा रहा है लेकिन जिन लेबर की हाजिरी लगाई जा रही है उन लेबरों के हाथ में ना तो फावड़ा है और ना ही मिट्टी साफ और खोदने वाला कोई हथियार सवाल यह उठता है की क्या लेबर मिट्टी की खुदाई और सफाई अपने पैर से करते हैं या अपने हाथ से मिट्टी की सफाई और खुदाई करते हैं जबकि यह कहना है ग्राम सभा के लोगों का जबकि ग्रामीणों ने कहा कि अब तो समय समाप्त हो सभी ब्लॉक के अधिकारी इस बात से वाकिफ है कि ग्राम पंचायत में काम किस तरह से हो रहा है लेकिन अपने कमीशन के चक्कर में कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं देता है क्योंकि अगर अधिकारी जांच पड़ताल करता है तो उसका कमीशन काट दिया जाता है यह मामला है सिसवा ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों का
अब सवाल यह उठता है कि अगर सरकार की इस योजना में ऐसा ही काम होता रहा तो काम तो समाप्त नहीं होगा लेकिन सरकारी खज़ाना साफ हो जायेगा और सबसे बड़ी बात यह है की अगर शिकायत ग्राम सभा प्रधान से किया गया तो कहते हैं रोजगार सेवक जाने और जब रोजगार सेवक से बात किया जाता है तो कहते हैं हम मजबूर है जब इस बात की जानकारी मनरेगा अधिकारी से किया गया तो उन्होंने बताया कि कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुआ है और यही हाल रहा पकडी चौबे में वह भी महज 3 लेबर की हाजिरी लगा है लेकिन उन लोगों के हाव भाव से लेकर नहीं दिखाई दे रहे हैं |
एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी अमिट रेखा/ जितेंद्र तिवारी…
साधन सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत अमिट रेखा /जितेंद्र…
बिहार में NDA सरकार की प्रचंड जीत पर सिसवा मे भाजपा नेताओं द्वारा पटाखा फोड़…
फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार…
एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण अमित रेखा /संत राज यादव/सहजनवा गोरखपुर।…
बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक…