सहजनवां–दोहरीघाट रेल परियोजना से पूर्वांचल को नई रफ्तार: भूमि अधिग्रहण की समीक्षा
अमिट रेखा/ विनीत कुमार
गोरखपुर। सहजनवां–दोहरीघाट रेल लाइन परियोजना को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) हिमांशु वर्मा ने परियोजना से संबंधित भूमि अधिग्रहण कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित राजस्व और परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पारदर्शी, त्वरित और निष्पक्ष ढंग से पूरी की जाए, ताकि इस महत्वपूर्ण रेल परियोजना का कार्य निर्धारित समय पर आरंभ हो सके।
यह महत्वाकांक्षी परियोजना गोरखपुर और मऊ जिलों को जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। प्रस्तावित रेल लाइन की कुल लंबाई लगभग 80 किलोमीटर होगी, जिसकी अनुमानित लागत ₹1320 करोड़ निर्धारित की गई है। इस रेल लाइन के निर्माण से न केवल गोरखपुर मंडल के लोगों को बेहतर और सीधी परिवहन सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र का सामाजिक एवं आर्थिक विकास भी नई दिशा में आगे बढ़ेगा।
सीआरओ हिमांशु वर्मा ने बताया कि रेल लाइन के पूर्ण होने के बाद गोरखपुर से वाराणसी, छपरा और प्रयागराज जैसे प्रमुख शहरों के लिए एक नया व वैकल्पिक रेल मार्ग उपलब्ध होगा। इससे यात्रियों को समय की बचत होगी और माल परिवहन की सुगमता में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि भूमि से संबंधित विवादों एवं अभिलेखीय प्रक्रियाओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि किसी भी स्तर पर देरी न हो।
उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियों और तहसील स्तरीय टीमों को निर्देशित किया कि भूमि स्वामियों को मुआवजा निर्धारण में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक भूमि स्वामी को न्यायोचित मुआवजा और आवश्यक दस्तावेज समय से प्राप्त हों।
सीआरओ ने यह भी कहा कि यह रेल परियोजना ग्रामीण अंचलों में रोजगार सृजन का नया माध्यम बनेगी। इसके निर्माण से स्थानीय स्तर पर व्यापार, कृषि और औद्योगिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी विभागों के समन्वय से सहजनवां–दोहरीघाट रेल परियोजना निर्धारित समयसीमा में पूर्ण होगी और यह पूर्वांचल के विकास को नई दिशा व गति प्रदान करेगी।
एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी अमिट रेखा/ जितेंद्र तिवारी…
साधन सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत अमिट रेखा /जितेंद्र…
बिहार में NDA सरकार की प्रचंड जीत पर सिसवा मे भाजपा नेताओं द्वारा पटाखा फोड़…
फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार…
एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण अमित रेखा /संत राज यादव/सहजनवा गोरखपुर।…
बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक…