सपना कुमारी ने एक दिन के लिए संभाला खण्ड शिक्षा अधिकारी का पद
अमिट रेखा /राजेश कुमार भारती/ विशुनपुरा/ कुशीनगर
नारी सशक्तिकरण के तहत विशुनपुरा विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय करमहवाँ की कक्षा 7 की छात्रा सपना कुमारी को एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ब पहल से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने तथा नेतृत्व में सपना कुमारी ने चार्ज संभालते ही शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद वह बीआरसी पर आयोजित शिक्षकों की मासिक बैठक में शामिल हुई और लेखा-जोखा के बारे में जानकारी प्राप्त की।उसने वालिका सुरक्षा पर चर्चा करते हुए वालिका सुरक्षा के लिए जारी हेल्प लाईन की जानकारी दी।इस पहल से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने तथा नेतृत्व क्षमता विकसित करने का संदेश दिया गया। ग्रामीणों और शिक्षकों ने भी इस कदम की सराहना की।इस मौके पर बीईओ जयंत भारती,अवधेश कुमार पूर्व ब्लाक अध्यक्ष,प्रमोद यादव ब्लाक अध्यक्ष,बालेश्वर तिवारी,कैलाश नाथ शुक्ल,अजय प्रताप कुंवर,उमेश गौतम,ओंकार चौधरी,सीमा मल्ल,नसरीन,नुसरत आरा,आसमा सिद्दीकी आदि रहे।इसी क्रम में पीएम श्री विद्यालय कंठिछपरा में मिना महोत्सव मनाया गया।इस दौरान महेंद्र साह प्रधानाध्यापक,नगई राजभर प्रधान रहे।