शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 351 धावक धाविकाओं का ट्रायल
अमिटरेखा/हारून अली/फाजिलनगर/ कुशीनगर
स्थानीय पावानगर महावीर इण्टर कालेज के खेल मैदान में आयोजित होने वाले 19वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 351 धावक धाविकाओं का ट्रायल के द्वारा चयन किया गया। ट्रायल में कुल 2200 धावक धाविकाओं ने प्रतिभाग किया।
स्थानीय एसबीएम पीजी कालेज के प्रांगण में आयोजित इस चयन प्रक्रिया का शुभारंभ सेंट जोसेफ स्कूल के डायरेक्टर सीओ जोश ने हरी झंडी दिखाकर किया।मशाल दौड़
के लिए ट्रायल देने पहुंचे लगभग 2200 धावक धाविकाओं का 70 ग्रुप बनाकर दौड़ कराया गया जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वालों का चयन किया गया जिसमें से में 250 धावक तथा 101धाविकाओं का चयन किया गया। चयनित सभी धावकों का आयोजन समिति प्रशिक्षकों द्वारा नियमति अभ्यास कराया जाता है। आयोजन के दिन सुबह से 51 धावक कसया शहीद चौक से सपहा, तुर्कपट्टी होते हुए शहीद के पैतृक गांव भेलेया पहुंच कर शहीद मेजर अमित त्रिपाठी के मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं इसके बाद यहां से के गांव से 300 धावक धाविकाएं और जुड़ जाती है जो आयोजन स्थल तक पहुंचती है जहां उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अमर जवान ज्योति प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराते है। चयन प्रक्रिया आयुक्त जिला प्रशिक्षण स्काउट गाइड एमडीआई खान, जेपी रावत, जवाहर प्रसाद, अजय निगम की देख रख में सम्पन्न हुआ। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ भूपेंद्र सिंह, पवन बहादुर सिंह, अनुज तिवारी, अनवर अंसारी के साथ आयोजन समिति के व्यवस्थापक टीएन राय, शिव शंकर तिवारी ,उदयभान सिंह, आजाद अंसारी, विनीत कुमार बंटी, कुंवर शाही, मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह, सुनील प्रजापति, चंदन दुबे, गुड्डू चौहान, कविंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह गुड्डू सिंह, पिंटू राव आदि लोग उपस्थित रहे। फोटो चयन के लिए ट्रायल देते धावक धाविकाएं
Post Views: 26