Categories: गोरखपुर

शहर को जाम-मुक्त बनाने की कवायद तेज, त्योहारों पर कड़ी निगरानी के निर्देश

Spread the love

शहर को जाम-मुक्त बनाने की कवायद तेज, त्योहारों पर कड़ी निगरानी के निर्देश
मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स और अस्पतालों में अवैध गतिविधियों पर होगी कार्रवाई, बेसमेंट सील की चेतावनी

अमिट रेखा/ राकेश तिवारी 

गोरखपुर। महानगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और आगामी त्योहारों—दीपावली व छठ पर्व—के दौरान आमजन को सुगम यातायात सुविधा देने के उद्देश्य से बुधवार को मंडलायुक्त सभागार में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने की। उन्होंने कहा कि जाम की समस्या का स्थायी समाधान जरूरी है और इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें।

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र के मुख्य मार्गों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यातायात को नियंत्रित करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाए। नो-एंट्री जोन का सख्ती से पालन हो और सड़क किनारे अवैध पार्किंग व ठेले-खोमचों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जाए ताकि नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो।

बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे मल्टीस्टोरी भवन, हॉस्पिटल या कॉमर्शियल प्रतिष्ठान जिनमें पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कई अस्पतालों में बेसमेंट पार्किंग के स्थान पर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है या व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं, जो नियमों का उल्लंघन है। डीएम ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी परिसर में बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के अलावा किसी और उद्देश्य के लिए किया गया तो उसे सील कर दिया जाएगा।

डीएम ने यह भी बताया कि दीपावली के बाद जीडीए सभागार में मल्टीस्टोरी भवन मालिकों, अस्पताल संचालकों, बड़े व्यापारियों और दुकानदारों के साथ बैठक कर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के उपाय तय किए जाएंगे। इस दौरान सभी हितधारकों से सुझाव लेकर एक व्यवहारिक योजना बनाई जाएगी।

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने नौका विहार परिसर की स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अधिकृत दुकानदारों के सामने ठेले और खोमचे लगाकर कुछ लोग व्यापार कर रहे हैं, जिससे व्यवस्थित दुकानों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। उन्होंने जीडीए को निर्देशित किया कि ऐसे अवैध अतिक्रमण पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

बैठक में डीआईजी एस. चन्नप्पा, एसएसपी राज करन नय्यर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, जीडीए सचिव पुष्प राज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, ट्रैफिक एसपी राजकुमार पांडेय सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मंडलायुक्त ने कहा कि गोरखपुर तेजी से शहरीकरण की ओर अग्रसर है। ऐसे में यातायात व्यवस्था को वैज्ञानिक, व्यवस्थित और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से विकसित करना आवश्यक है। 

Rajan Pandey

Recent Posts

एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी

एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी अमिट रेखा/ जितेंद्र तिवारी…

4 hours ago

साधन  सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत

साधन  सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत  अमिट रेखा /जितेंद्र…

4 hours ago

फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार

फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार…

4 hours ago

एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण

एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण अमित रेखा /संत राज यादव/सहजनवा  गोरखपुर।…

4 hours ago

बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक तथा बाटी गई मिठाइयां

बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक…

4 hours ago