विकास खंड रामकोला में सोशल आडिट टीम की खुली बैठक
अमिट रेखा/सुभाष पटेल/मेहंदीगंज /रामकोला/कुशीनगर
कुशीनगर जिले के ग्राम पंचायत टेकुआटार में सोशल ऑडिट की खुली बैठक सुजीत मद्धेशिया की अध्यक्षता में आहूंत की गई,,
ग्राम पंचायत अंतर्गत कराए गए मनरेगा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा पत्रावली आवास का स्थलीय सत्यापन किया गया अन्य कार्यों में काऊ सेट, गोट सेट का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया,तथा जन जागरूकता रैली पूरे गांव में घूमा घूमा कर लोगों को जागरूक किया गया, तथा सोशल ऑडिट के विषय में लोगों को जानकारी दी गई,बैठक में प्रधान राधेश्याम यादव,सचिव प्रमोद चौधरी, पंचायत सहायक अभिमन्यु यादव,तकनीकी सहायक भरत राव,रोजगार सेविका अनीता देवी,व(बीआरपी) ममता सिंह द्वारा ग्राम पंचायत में मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों की सूची को पढ़कर जनता को सुनाया गया तथा जनता ने एक स्वर में बोला की हां काम हुआ है,तथा अभिलेखों की जांच करते समय कुछ टूटीया पत्रावली में पाई गई, बी आर पी ममता सिंह द्वारा रोजगार सेविका अनीता देवी को पत्रावली सुधारने का मौका दिया गया,और अन्य गण मान लोग बैठक में मौजूद रहे,सोशल आडिट टीम के रूप में छटू उपाध्याय,इंद्रासन शर्मा,हीरालाल प्रजापति,प्रभावती देवी भी बैठक मौजूद रहे |