विकास खंड बिसुनपुरा ब्लॉक में सोशल आडिट टीम की खुली बैठक
अमित रेखा/सुभाष पटेल/मेहंदीगंज रामकोला/कुशीनगर
जिले के बिसुनपुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नंदलाल छपरा में नबी हसन की अध्यक्षता में सोशल आडिट टीम की खुली बैठक पंचायत भवन पर संपन्न हुई
ग्राम पंचायत अंतर्गत कराए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा पत्रावली का स्थलीय सत्यापन किया गया अन्य कार्यों में प्रधानमंत्री आवास द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों का भी स्थलीय सत्यापन किया गया,जैसे काऊ सेट गोट सेट तथा स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा कराए गए शौचायलयों का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया, तथा ग्राम सभा में जन जागरूकता रैली पूरे गांव में घूमा घूमा कर लोगों को जागरूक किया गया तथा सोशल ऑडिट के विषय में लोगों को जानकारी दी गई, बैठक में प्रधान अख्तर अंसारी,सचिव धर्मेंद्र कुशवाहा,तकनीकी सहायक जय सिंह,रोजगार सेवक राजेश प्रसाद,मेट बच्चन कुशवाहा,व अंजू गुप्ता मौजूद थे,
(बी आर पी) रिजवानूउल्लाह अंसारी द्वारा ग्राम पंचायत में मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों की सूची को पढ़कर जनता को सुनाया गया तथा जनता ने एक स्वर में बोला कि यहा पर काम हुआ है, तथा अभिलेखों के जांच करते समय बी आर पी रिजवानूउल्लाह द्वारा कुछ टूटीया पाई गई जिसको रोजगार सेवक को हिदायत देते हुए भविष्य में ऐसा गलती न करने की चेतावनी दी गई,तथा पत्रावली सुधार करने हेतु मौका दिया गया तथा बैठक में ग्राम सभा के सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे
सोशल आडिट टीम के रूप में उषा शुक्ला,सुभाष चौधरी,दर्शन प्रसाद,सुनील प्रसाद,की बैठक में मौजूद रहे |
Post Views: 25