विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना, बैठक आयोजित
अमिटरेखा/हारूनअली/फाजिलनगर/कुशीनगर
स्थानीय नगर पंचायत सभागार में सोमवार को विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना” को साकार करने के उद्देश्य से एक विचार-विमर्श बैठक आयोजित की गई। विभिन्न क्षेत्र के विद्वानों से सुझाव लिया गया।
सोमवार को दिन के 11 बजे नगरपंचायत के सभागार में नगर पंचायत के गणमान्य व्यक्ति सभासद और आम जनता के साथ भारत को विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत बनाने के सुझाव के क्रम में ईओ अमित सिंह ने कहा कि फाजिलनगर में पर्यटन की दृष्टि से नौका बिहार को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर होटल रेस्टोरेंट और लाइट की अच्छी व्यवस्था किया किए जाने का प्रस्ताव है जिससे पर्यटकों को लुभाया जा सके। उन्होंने उपस्थित लोगों से नगर के सर्वांगीण विकास, स्वच्छता, मूलभूत सुविधाओं के विस्तार, जलनिकासी, सड़क व्यवस्था, हरित क्षेत्र विकास, रोजगार सृजन तथा डिजिटल नगर की दिशा में सार्थक सुझाव मांगे।वक्ताओं ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब स्थानीय स्तर पर विकास की मजबूत नींव रखी जाएगी। इस दिशा में नगर पंचायत की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। नगर पंचायत के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर दिनेश सिंह ने शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्राणी लोगों को जागरूक करने का सलाह दिया। कार्यक्रम में अवर अभियंता संतोष कुमार, सभासद कमलेश वर्मा, राहुल सिंह, जीपी सिंह आदि ने भी अपने सुझाव दिया। संचालन वरिष्ठ लिपिक शुभम मिश्रा ने किया। इस दौरान रामसेवक सिंह, श्यामू प्रसाद, बैरिस्टर गुप्ता, आंनद सिंह, खालिद अंसारी, नसीम आलम, विवेक प्रताप सिंह, शमशाद आलम, राजेश गुप्ता, नगर पंचायत प्रभारी रिंकू यादव आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 24