लौह पुरुष पटेल की 150वीं जयंती पर गूंजा एकता का संदेश
अमिट रेखा/ राजधारी प्रसाद
भटहट/ गोरखपुर। आधुनिक भारत के शिल्पी, एक भारत–श्रेष्ठ भारत के प्रणेता और भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पटेल स्मारक इंटर कॉलेज, भटहट में गुरुवार को “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को समर्पित रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री महेश शुक्ला मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि विधायक पिपराइच महेंद्रपाल सिंह, विधायक खजनी श्रीराम चौहान और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय सिंह गुड्डू सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
“रन फॉर यूनिटी” की शुरुआत देशभक्ति गीतों और नारों के बीच हुई। बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, युवाओं और नागरिकों ने इसमें भाग लिया। सभी ने हाथों में तिरंगा झंडा और राष्ट्रीय एकता के बैनर लेकर “भारत माता की जय” और “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” के नारे लगाते हुए दौड़ में हिस्सा लिया।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और संगठन क्षमता से देश को एकता के सूत्र में बांधा। आज का यह आयोजन उन्हीं की एकता की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल भरेंगे एसआईआर फॉर्म अमिट रेखा/बघौचघाट/ देवरिया प्रदेश सरकार के…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा पथरदेवा में एकता यात्रा का शुभारंभ 10 कि.मी.की…
टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स योजना के ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15…
मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना अंतर्गत द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित रेशम फॉर्म…