राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को
अमिट रेखा /प्रदीप कुमार श्रीवास्तव/ कुशीनगर
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के निर्देशानुसार आगामी 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को जनपद कुशीनगर की समस्त न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस लोक अदालत में न्यायालय में लंबित वादों एवं प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण आपसी समझौते के आधार पर कराया जाएगा। लोक अदालत का उद्देश्य विवादों को शीघ्र, सुलभ एवं सुलहपूर्ण तरीके से निपटाना है ताकि आमजन को त्वरित न्याय मिल सके।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बैंक, विद्युत, राजस्व, परिवार न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, श्रम, वैवाहिक, भूमि विवाद आदि से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सूचीबद्ध कर निस्तारित किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि जिन पक्षकारों के मामले न्यायालयों में विचाराधीन हैं, वे अपने अधिवक्ता से संपर्क कर अपने प्रकरणों को लोक अदालत में शामिल कराने हेतु आवेदन कर सकते हैं।