राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं युवा सशक्तिकरण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान : सांसद
अमिट रेखा /प्रदीप कुमार श्रीवास्तव/ कुशीनगर
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मेरा युवा भारत द्वारा संचालित यूनिटी मार्च कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यह राष्ट्रव्यापी पदयात्रा आयोजित की जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र निर्माण, एकता, अखंडता एवं सेवा भाव को सशक्त करना है। सांसद ने कहा कि“यह पदयात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की एकता और विविधता का उत्सव है, जो युवाओं को देश के प्रति समर्पण और उत्तरदायित्व का भाव सिखाएगी।”
सांसद ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 6 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री द्वारा डिजिटल माध्यम से किया गया है। उन्होंने कहा कि मेरा भारत पोर्टल पर पंजीकरण कर देशभर के युवा इस ऐतिहासिक अभियान से जुड़ सकते हैं। इस जिला स्तरीय पदयात्रा (31 अक्टूबर से 25 नवम्बर 2025 तक): जिले के विभिन्न विकासखंडों एवं महाविद्यालयों में युवाओं द्वारा पदयात्रा आयोजित की जाएगी। पदयात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जनसंगठन, एनसीसी, एनएसएस, एवं छात्र-छात्राएं सहभागिता करेंगे।
सांसद ने बताया कि इन यात्राओं के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक एकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पदयात्रा (26 नवम्बर से 6 दिसम्बर 2025 तक): राष्ट्रीय स्तर की यह 152 किलोमीटर लंबी पदयात्रा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया, गुजरात) में संपन्न होगी। इसमें मेरा भारत, एनएसएस, एनसीसी केड्स एवं देश के विभिन्न राज्यों के युवा भाग लेंगे। जिसका लिंक – https://x.com/EktaDiwasBharat/ कार्यक्रम के समापन पर सरदार पटेल के जीवन एवं भारत की विविध सांस्कृतिक एकता पर आधारित प्रदर्शनी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की जाएंगी।उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने उस लौह महापुरुष को उपेक्षित किया। हमारे प्रधानमंत्री जी ने इस महापुरुष के नाम पर कई योजनाएं चलाई। जिसके तहत रन फार यूनिटी भी है।
प्रेसवार्ता के अंत में सांसद ने कहा कि कुशीनगर के युवा इस अभियान के अग्रदूत बनें और राष्ट्रीय एकता के इस महायज्ञ में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में मेरा भारत के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं का पंजीकरण सुनिश्चित कराया जाए ताकि कुशीनगर जिला इस राष्ट्रीय पहल में उल्लेखनीय भूमिका निभा सके।
इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी बंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा,भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत, कुशीनगर, एनसीसी सहित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
Post Views: 5