रामकोला में विराट दंगल का शुभारंभः ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने किया उद्घाटन
अमिट रेखा /ओम प्रकाश यादव /रामकोला /कुशीनगर
स्थानीय स्थित नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 मां सम्मे नगर में एक विराट दंगल का आयोजन किया गया। 2 अक्टूबर को आर.के. एम. मेमोरियल एकेडमी में आयोजित इस दंगल का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम का आयोजन जय मां वैष्णवी सेवा समिति द्वारा किया गया था।उद्घाटन के अवसर पर, ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मेलों में सभी समाज के लोग एकजुट होकर भाग लेते हैं, जिससे प्रेम भाव और सौहार्द बना रहता है।श्री सिंह ने कुश्ती को एक प्राचीन खेल और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि वर्तमान समय में यह कला धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि इस पारंपरिक खेल को पुनर्जीवित किया जा सके। ब्लाक प्रमुख ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि यदि कोई पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करता है, तो यह पूरे इलाके के लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने युवाओं को खेलकूद में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
Post Views: 10