योगी के गढ़ में अवैध क्लीनिक संचालित स्वास्थ्य विभाग मौन
अमिट रेखा /राकेश तिवारी /गोरखपुर
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के अंतर्गत भट्हट ब्लॉक में अवैध तरीका से क्लीनिक धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है जहां पर किसी भी प्रकार का कोई योग्य डॉक्टर उपस्थित नहीं रहते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भट्हट बाजार में दलाल चौक से 500 मीटर आगे जाने वाली पनियरा रोड पर केजीन इलेक्ट्रो एक्यूप्रेशर हेल्थ केयर एवं फातिमा मेडिकल सेंटर अवैध तरीका से संचालित किया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फातिमा हेल्थ सेंटर मेडिकल स्टोर किसी दूसरे के नाम पर रजिस्टर्ड है जहां पर फार्मासिस्ट मौजूद नही रहते सूत्रों का यह भी दावा है कि इस सेंटर पर प्राइवेट वार्ड भी अन्दर रखा गया है जहां पर मरीजों को भर्ती किया जाता है वहीं दूसरी तरफ केजीन इलेक्ट्रो एक्यूप्रेशर हेल्थ केयर पर मरीजों का बड़े से बड़े बीमारी को ठीक करने का दावा किया जाता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सेंटर के संचालक के पास किसी भी प्रकार का कोई डिग्री नहीं है न तो सेंटर का रजिस्ट्रेशन है जब इस मामले की जानकारी लेने के लिए दूरभाष द्वारा गोरखपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो सका |