मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में होंगे सामूहिक विवाह समारोह
विभिन्न विकास खंडों एवं नगर निकायों में 12 नवम्बर से 23 नवम्बर 2025 के बीच सामूहिक विवाह का होगा आयोजन
अमिट रेखा/ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव/ कुशीनगर
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद कुशीनगर में विभिन्न विकास खंडों एवं नगर निकायों में आगामी 12 नवम्बर से 23 नवम्बर 2025 के बीच सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जाएंगे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने बताया कि 12 नवम्बर को किसान पी.जी. कॉलेज, सेवरही में। 13 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा में। 15 नवम्बर को फाजिलनगर इंटर कॉलेज, फाजिलनगर में। 17 नवम्बर को खेल का मैदान, श्री गांधी आश्रम इंटर कॉलेज, हाटा में। 19 नवम्बर को कर्मी स्टेडियम, जूनियर हाई स्कूल, रामकोला में। 21 नवम्बर को खेल का मैदान, आदर्श इंटर कॉलेज, पडरौना में तथा 23 नवम्बर को जनता इंटर कॉलेज, नेबुआ नौरंगिया में सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न होंगे।
इन कार्यक्रमों का आयोजन समाज कल्याण विभाग कुशीनगर द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार सभी संबंधित विभागों को सफल आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियाँ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवक-युवतियों के विवाह को सामाजिक सम्मान के साथ संपन्न कराना है। उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे योजना से जुड़कर लाभ प्राप्त करें।
आवेदन cmsvy.upsdc.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं। चयनित लाभार्थियों के विवाह समारोह का आयोजन निर्धारित तिथि एवं स्थान पर किया जाएगा।