मुख्यमंत्री द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों हेतु सिलेंडर रिफिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
अमिट रेखा/ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव/ कुशीनगर
मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ के लोकभवन सभागार से प्रदेशव्यापी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर रिफिल की सहायता वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में जनपद कुशीनगर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जिसमें जन प्रतिनिधि गण एवं जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व अन्य अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए गए।
जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कुल 3,13,567 लाभार्थी पंजीकृत हैं, जिन्हें दीपावली व होली त्यौहार पर एक-एक निःशुल्क सिलेंडर रिफिल की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए पात्र लाभार्थियों के खातों में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से निर्धारित राशि सीधे एनपीसीआई/आईएमपीएस प्रणाली के माध्यम से भेजी जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गरीब परिवारों के जीवन में बदलाव का प्रतीक बन चुकी है। इस योजना से न केवल महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली है बल्कि उनके स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की कि वे योजना का अधिकतम लाभ प्राप्त करें और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को अपनाएं।
कार्यक्रम में विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, रामकोला विनय गौंड, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी,परियोजना निदेशक पियूष कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय,जिला समन्वयक/विक्रय अधिकारी (एल०पी०जी०), गैस श्याम स्वरूप, जनपद के गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि तथा उज्ज्वला योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।