मार्ग दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल युवक की मृत्यु
अमिट रेखा/बघौचघाट/ देवरिया
जनपद देवरिया के बघौचघाट थाना अंतर्गत रामपुर महुआबारी के तरफ जाने वाले रास्ते के समीप बघौचघाट कंचनपुर मुख्य मार्ग पर दुर्घटना के दौरान दिन शुक्रवार की रात मे एक व्यक्ति के शिर मे काफी गंभीर चोट लग गयी। जिसके वजह से व्यक्ति वही पर अचेत होकर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आस पास के राहगिरो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुँच गयी और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछैला भेजा गया जहा डाक्टरो ने स्थिति गंभीर देख महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कालेज भेज दिया। मेडिकल कालेज के डाक्टरो ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद से मृत शरीर को शव गृह मे रखवा दिया गया। अगले दिन शनिवार को पोस्टमार्टम होने के बाद देर शाम को पटनवा पुल पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक व्यक्ति की पहचान गंगासागर निवासी बसडीला थाना तमकुहीराज जिला कुशीनगर के रूप मे हुई। मृतक गंगासागर की ससुराल रामपुर महुआबारी निवासी गुजराज के वहा थी और मृतक अपने ससुराल मे ही अपने पूरे परिवार के साथ रहता था। मृतक के चार पुत्र है जिसमे दो लड़के और दो लड़किया है। पत्नी विमला देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक गंगासागर घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल भरेंगे एसआईआर फॉर्म अमिट रेखा/बघौचघाट/ देवरिया प्रदेश सरकार के…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा पथरदेवा में एकता यात्रा का शुभारंभ 10 कि.मी.की…
टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स योजना के ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15…
मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना अंतर्गत द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित रेशम फॉर्म…