मादरे- वतन के लिए समर्पण की मिसाल हैं कलाम साहब – चंद्रभूषण सिंह यादव
अमिट रेखा /जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव/रामपुर कारखाना/कुशीनगर
मिसाइल मैन के नाम से विख्यात डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम साहब मादरे- वतन के लिए समर्पण की मिसाल हैं ,उक्त उद्गार वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति स्मृतिशेष कलाम साहब की जयंती पर रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित जयंती कार्यक्रम में व्यक्त करते हुए सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि कलाम साहब ने वैज्ञानिक,राष्ट्रपति,विचारक,चिंतक, समाज सेवक आदि के रूप में राष्ट्र को अपनी संपूर्ण मेधा पूरी निष्ठा और ईमानदारी से देने का कार्य किया है।
सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि कलाम साहब जैसा होना कठिन है।सपा संस्थापक स्मृतिशेष मुलायम सिंह यादव ने रक्षा मंत्री बनने के बाद अपने रक्षा सलाहकार नियुक्त हुए अग्नि मिसाइल निर्माण और परमाणु कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कलाम साहब की बहुमुखी प्रतिभा को महसूस करते हुए उन्हें राष्ट्रपति बनाने की पहल कर देश को एक अद्वितीय राष्ट्रपति प्राप्त करवाया।कलाम साहब जैसे राष्ट्र को समर्पित चरित्रवान,विद्वान,चिंतक, प्रशासक,स्पष्टवादी,ईमानदार और सर्वधर्म समभाव का समर्थक महापुरूष करोड़ो में एकाध होते हैं। हम आज कलाम साहब को उनके जन्मदिन पर हृदय की गहराइयों से नमन करते हैं।
उक्त अवसर पर उपस्थित सुरेश नारायण सिंह यादव,व्यास यादव,संतोष मद्धेशिया,अयोध्या वर्मा, दयानंद यादव,विनोद यादव,हब्बी अंसारी, रमन भारती, ज्ञानेश्वर यादव,रामऔतार,शंकर यादव, अभिषेक गुड्डू गोंड, बलभद्र गोंड आदि ने भी कलाम साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।