महुअवां खुर्द को क्रय केंद्र न बनाए जाने से क्षेत्रीय किसान आक्रोशित
अमिट रेखा /अमित यादव /कप्तान गंज /कुशीनगर
किसानों ने दी आन्दोलन की चेतावनी बोदरवार तहसील क्षेत्र कप्तानगंज के महुअवां खुर्द में क्रय केंद्र न बनाए जाने से क्षेत्रीय किसानों में आक्रोश व्याप्त है । जो कभी भी विस्फोटक रूप ले सकता है । किसान सेवा साधन सहकारी समिति महुअवां को पूर्व में धान, व गेंहूँ क्रय केन्द्र बनाया जाता रहा है । इस केन्द्र पर खुर्द,विशुनपुरा, गिदहा,बेलवा,जगदीशपुर, घोघरा, मुजहना, बरडिहा, बरबा कोटवा, सहित दर्जनों गांव के किसान अपनी उपज की तौल कराते रहे है । विगत वर्ष से विभागीय उच्चाधिकारियों की उदासीनता के चलते सहकारी समिति महुअवा खुर्द को क्रय केन्द्र नही बनाया जा रहा है । जिससे किसान अपनी उपज बेचने के लिए मारे – मारे फिर रहे है। समिति के अध्यक्ष गोरख सिंह ने बताया पिछले वर्ष से समिति द्वारा प्रस्ताव कर उच्चाधिकारियों को पत्र दिया जा रहा है । लेकिन उच्चाधिकारियों द्वारा हमें केवल कोरा आश्वासन ही मिलता रहा है । दीपनरायन नायक, विनोद सिंह, उमेश चौधरी, लल्लन यादव, लालजी, रामअवध प्रजापति, मोहन यादव, अनिल कुमार, आदि दर्जनों किसानों ने महुअवां खुर्द में धान तौल केन्द्र न बनायें जाने से आक्रोश व्यक्त किया है। उपरोक्त आक्रोशित किसानों ने एक सप्ताह के अन्दर क्रय क्रेन्द्र न बनाएं जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।