महिला शक्ति, साहस और वैचारिक स्वच्छता का संदेश लेकर अंशुजा–लक्ष्मी पहुँचीं कुशीनगर
रोटरी क्लब कुशीनगर ने किया गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन
अमिट रेखा /कुशीनगर
महिला सशक्तिकरण, साहस, वैचारिक स्वच्छता और राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर नागपुर से भारत परिक्रमा पर निकलीं डॉ. अंशुजा किम्मतकर और डॉ. लक्ष्मी मायथे रविवार को कुशीनगर पहुँचीं।
कसया स्थित कलश होटल में रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। क्लब के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर दोनों यात्रियों को सम्मानित किया और उनके सफल अभियान की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर क्लब के सह संरक्षक वाहिद अली, अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, डॉ. जे.के. पटेल, अखिलेश शर्मा, विवेक श्रीवास्तव एवं सुनीता सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
भारत परिक्रमा का यह अनूठा अभियान लगभग 24,000 किलोमीटर लंबा है, जो 26 राज्यों से होकर गुज़रेगा। यात्रा के दौरान दोनों साहसी महिलाएँ विभिन्न शहरों में संवाद, जागरूकता और प्रेरणा कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं।
रोटरी क्लब अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा
“डॉ. अंशुजा और डॉ. लक्ष्मी जैसी महिलाएँ न केवल साहस की प्रतीक हैं, बल्कि समाज में वैचारिक स्वच्छता और नारी सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण है
कार राइडर डॉ. अंशुजा किम्मतकर ने कहा
“हमारा उद्देश्य यह संदेश देना है कि आज की महिलाएँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। दृढ़ इच्छाशक्ति, आत्मविश्वास और स्वच्छ विचारों के बल पर महिलाएँ हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं।”