महाराजगंज महोत्सव अवलोकन विज्ञान प्रदर्शनी मेला सांसद महाराजगंज केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा किया गया
अमिट रेखा/राकेश त्रिपाठी /महाराजगंज
महराजगंज गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज महाराजगंज के प्रांगण में महाराजगंज महोत्सव-2025 के अंतर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विज्ञान की अनोखी पहल विषयक तीन दिवसीय मेला प्रदर्शनी का अवलोकन सांसद महाराजगंज/केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी द्वारा किया गया। उनके साथ विधायक सदर जयमंगल कनौजिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रवि कांत पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडेय व वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंत्री द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर बाल वैज्ञानिकों द्वारा मोबाइल प्लेनेटेरियम,रॉकेट लॉन्चिंग, दूरबीन दृश्य अवलोकन, कृषि यंत्रों चमत्कारों की वैज्ञानिक व्यवस्था संबंधी प्रदर्शनी का अवलोकन बारी-बारी करते हुए उनसे संवाद भी किया उन्होंने इस अवसर पर बच्चों के हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही बजट में अधिक धनराशि का आवंटन किया गया है। मंत्री द्वारा जी एस बी एस इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।जीएसबीएस इंटर कॉलेज के विज्ञान अध्यापक अमरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में भी विभिन्न विद्यालयों के लगभग 50 स्कूल के 1000 से अधिक बच्चों में भाग दिया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक रामदास चौधरी डीआईओएस पी के शर्मा, जी एस बी एस इंटर कॉलेज के प्रबंधक बलराम भट्ट, अध्यापकगण, बाल वैज्ञानिक बच्चे उपस्थित रहे।
एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी अमिट रेखा/ जितेंद्र तिवारी…
साधन सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत अमिट रेखा /जितेंद्र…
बिहार में NDA सरकार की प्रचंड जीत पर सिसवा मे भाजपा नेताओं द्वारा पटाखा फोड़…
फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार…
एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण अमित रेखा /संत राज यादव/सहजनवा गोरखपुर।…
बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक…