ब्लॉक स्तरीय आध्यात्मिक सत्संग का हुआ आयोजन
अमिटरेखा/हारून अली/फाजिलनगर कुशीनगर
फाजिलनगर विकास खंड अंतर्गत जोकवा बाजार के दक्षिण शिव मंदिर रोड स्थित ब्रह्म स्थान पर गुरुवार को जय गुरुदेव संस्थान द्वारा आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया । संस्थान के फाजिलनगर ब्लॉक अध्यक्ष राजू जायसवाल ने बताया कि पूज्य महाराज के आदेशानुसार कुशीनगर के प्रत्येक ब्लाकों में मथुरा से पधारे उपदेशक द्वारा आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन होना है ।
बरम स्थान पर आयोजित सत्संग में जयगुरुदेव धर्म प्रचारक अंगद पाल ने कहा कि जीवन काल में अच्छे समाज के निर्माण के लिए शाकाहार अपनाने, नशा त्यागने, चरित्र उत्थान के साथ लोगों को भगवान की भक्ति में लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिससे करोड़ो लोग अपने जीवन में बदलाव लाकर भगवान की भक्ति में लग गए है। सत्संग के दौरान उन्होंने कहा कि ईश्वर ने जन्म-जन्मान्तरों के पुण्य उदय होने पर बड़ी कृपा करके हम सबको अनमोल मानव शरीर दिया है ।
जीवन में सबको कर्म करने की आजादी मिली है, अच्छा करो या बुरा करो लेकिन जो भी कर्म आप करेंगे उसका फल खुद को भोगना पड़ेगा। अच्छे कर्म से स्वर्ग, बैकुण्ठ व अन्य मण्डलों की प्राप्ति होगी। बुरे कर्मों से नर्क, चौरासी की यातनायें भोगनी पड़ेंगी। सन्त महात्मा साधना करके जब ऊपरी मण्डलों में जाते हैं तो नर्क में जीवों को मिल रही यातनाओं को देखकर द्रवित हो जाते हैं। इसलिये जीवों को सचेत करते हैं।आप मानव जीवन को बर्बाद होने से बचाए । प्रभु की प्राप्ति करने वाले किसी सन्त, महात्मा, फकीर की तलाश करके अपना आत्म कल्याण करे।
उन्होंने कहा जब आप त्रिकालदर्शी हो जाएगे तो सबका जीवन सफल हो जायेगा। जो रास्ता आप को बताया गया यह सनातन है सत्य है। करेंगे तो अनुभव होगा। मौजूद लोगो से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शाकाहारी बनें, शराब जैसे घातक नशों का त्याग करें। आंखों में मां बहन बेटी की पहचान लाए। गांव-गांव में भजन केन्द्र बनाए। जब गांव-गांव के लोग शाकाहारी हो जायेंगे भजन करने लगेंगे तो निश्चय ही कलयुग में रामराज, सतयुग आ जाएगा । इस अवसर पर शिव कुमार ,राजू जायसवाल ,विवेक मौर्या ,वकील गुप्ता ,मुन्ना गोड,अनीता देवी , विंदा देवी , बिंदु देवी,शंकर यादव ,राजेंद सिंह , आलोक,विशाल,कुसुम, विश्वनाथ,आदि लोग मौजूद रहे ।
Post Views: 11