बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नवाचार तथा टी एल एम का आयोजन
अमिट रेखा /प्रदीप कुमार श्रीवास्तव /कुशीनगर
जूनियर हाई स्कूल पडरौना के प्रांगण में चल रहे उत्तर प्रदेश ट्रेड शो 2025 स्वदेशी मेला में जिलाधिकारी कुशीनगर के आदेशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नवाचार तथा टी एल एम का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त विकास खंड से उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी जायसवाल, उपायुक्त उद्योग अभय सुमन, पडरौना खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह, खड्डा के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी नगर अमित चौहान, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक राजकुमार सिंह, मंजू सिंह द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया गया।
पी०एम०श्री भटवलिया बनकट की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा भगवान राम के चरित्र पर आधारित मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम “राज्याभिषेक” प्रस्तुत किया गया। पी एम श्री विद्यालय पासी टोला रामपुर सोहरौना सुकरौली की बच्चियों द्वारा क्लासिकल योग प्रस्तुत किया गया। सम्मान के क्रम में मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का फूल मालाओं, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र द्वारा सम्मान किया गया। डॉ० सूर्य प्रताप एवं रामबीर द्वारा मिशन शिक्षण संवाद का परिचय, बेसिक शिक्षा में भूमिका, उद्देश्य तथा पढ़ाई से प्रतियोगिता तक तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं उपलब्धियों पर चर्चा की गयी। शिक्षक उमेश यादव, उषा सिंह तथा आशा शर्मा द्वारा शानदार शिक्षाप्रद गीत प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में उद्योग विभाग के अपर आयुक्त एच० पी०सिंह के साथ डायट प्राचार्य/ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० रामजियावन मौर्य ने सभी स्टाल का भ्रमण किया। अतिथिगण ने सभी उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में समस्त 254 सीटों पर छात्रों के चयन होने तथा अन्य प्रतियोगिताओं जैसे इंस्पायर एवॉर्ड, अटल आवासीय, श्रेष्ठा आदि पर चयनित होने पर हर्ष प्रकट किया तथा सम्बंधित विद्यालय के नोडल शिक्षकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। साथ ही शिक्षकों को राष्ट्रनिर्माण का सजग प्रहरी बताते हुए अपने कार्य को पूर्ण मनोयोग से करने को निर्देशित किया।
कार्यक्रम का संचालन राज्य पुरुस्कार सम्मानित शिक्षक डॉ० सूर्य प्रताप एवं सुनील सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे मिशन शिक्षण संवाद की जिला एडमिन मंजू सिंह द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा जनपद से आये सभी उत्कृष्ट शिक्षकों, आयोजक मंडल एवं कोर टीम के सभी सदस्यों का साधुवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।