बारिस से किसानों की मुश्किलें बढ़ीं धान की कटाई ठप
अमिट रेखा/जिला प्रभारी/महराजगंज
महराजगंज जिले मे मंगलवार सुबह से जारी लगातार बारिश ने फरेन्दा क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में पानी भरने से खड़ी धान की फसल को नुकसान पहुंच रहा है और कटाई का कार्य पूरी तरह ठप पड़ गया है।धान की फसल कटाई के अंतिम चरण में थी। किसानों को उम्मीद थी कि इस सप्ताह तक खेत सूख जाने पर हार्वेस्टर से कटाई शुरू कर सकेंगे, लेकिन लगातार बारिश ने खेतों को फिर से कीचड़ में बदल दिया है। कई गांवों में हार्वेस्टर मशीनें खेतों में नहीं जा पा रही हैं, जिससे फसल कटाई में भारी देरी हो रही है। किसान सन्तलाल तिवारी, चन्द्रभान, स्वामीनाथ और राधेश्याम चौधरी ने बताया कि बारिश से उन्हें काफी नुकसान हुआ है।जिन किसानों ने किसी तरह कटाई पूरी कर ली, उनके सामने फसल सुखाने की चुनौती है। रुक-रुककर हो रही बारिश से धान सूख नहीं पा रहा है। किसानों ने घरों की छतों पर धान फैलाया था, लेकिन बारिश ने उसे भी गीला कर दिया। इससे अनाज में अंकुरण और फफूंदी लगने की आशंका बढ़ गई है।प्रगतिशील किसान अजय किशोर श्रीवास्तव केअनुसार यदि आने वाले दिनों में बारिश जारी रही, तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। धान के अलावा सब्जियों की फसलों पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। जिन क्षेत्रों में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है, वहां फसलें सड़ने लगी हैं।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके बाद मौसम के साफ होने का अनुमान है। लेकिन हर गुजरते दिन के साथ किसानों की चिंता बढ़ रही है।
Post Views: 7