बाईक सवार को ट्रक ने मारी ठोकर पिता गम्भीर रुप से घायल सदर अस्पताल रेफर
अमिट रेखा शेषनाथ यादव
भटनी देवरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के साहोपार टोला इन्दीरा नगर मे बाईक सवार को ट्रक ने पीछे से मारी ठोकर पीछे बैठा पिता गम्भीर रुप से घायल बाईक चालक पुत्र भी घायल।उपचार के लिए ऐम्बुलेंस से सदर अस्पताल देवरिया रेफर।बताया गया है कि थाना क्षेत्र के ग्राम खोरीबारी निवासी 60वर्षीय रूदल यादव पुत्र रामदेव अपनी बाईक से अपने पुत्र के साथ एक शादी समारोह मे भाग लेने जा रहे थे ।उनका पुत्र विपिन बाईक चला रहा था ।नूरीगंज का रेलवे ढाला संख्या-117नम्बर पार कर भटनी-भरथुआ सडक मार्ग के साहोपार टोला चौराहा वार्ड इन्दीरा नगर के पास आते ही पीछे एक ट्रक ने बाईक पर ठोकर मार दी ।जिससे रुदल यादव गम्भीर रुप से घायल हो बाईक चालक उनका पुत्र विपिन यादव भी घायल हो गया ।बाईक क्षतिग्रस्त हो गयी ।सूचना पर मौके पर 112नम्बर की पुलिस आयी ।ऐम्बुलेंस बुलाकर उपचार के लिए देवरिया भेज दी ।जहां रुदल यादव का उपचार चल रहा है । घटनास्थल पर सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया ।पुलिस को आते देख ट्रक चालक रेलवे के अण्डरपास के समीप ट्रक छोडकर भाग निकला ।
More Stories
मै तो चाऊमीन खिला रहा था,दुल्हन का आशिक लेकर हुवा फरार मै क्या करू !
कार ने मारी बुजुर्ग को ज़ोरदार टक्कर अब्दुल मजीद घायल
नेपाल जाने को तैयार ट्रक बना आग का गोला, नमक सहित जलकर राख