बांसी नदी/हिरण्यवती नदी के पुनरोद्धार हेतु आवश्यक बैठक हुई संपन्न
मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा अलग अलग प्रस्तुत की गई कार्ययोजना
बांसी नदी के सफाई हेतु 08 अक्टूबर को सामूहिक रूप से किया जाएगा श्रमदान
अमिट रेखा /प्रदीप कुमार श्रीवास्तव /कुशीनगर
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में आज बांसी नदी एवं हिरण्यवती नदी के पुनरोद्धार के संबंध में आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक दौरान बांसी नदी के पुनरोद्धार हेतु नामित नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा तैयार विस्तृत कार्य योजना से अवगत होने उपरांत जिलाधिकारी ने बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यदि दृढ़ शक्ति से किसी भी कार्य को ठान लिया जाय तो बड़ा से बड़ा कार्य भी आसान हो जाता है। ग्राम प्रधान गंभीरिया एवं ग्राम प्रधान सिंघापट्टी द्वारा जलकुंभी हटाने हेतु मशीन की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा गोरखपुर से मशीन मंगाए जाने हेतु आश्वासन दिया गया, उन्होंने इस अभियान हेतु लीडर शिप ग्राम प्रधानों द्वारा किए जाने एवं मा0 जन प्रतिनिधि गणों द्वारा से वार्ता कर लिए जाने, तथा गोता खोर/बोट हेतु अपर जिलाधिकारी को व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने उक्त अभियान दिवस पर स्वास्थ्य विभाग को विशेष तौर पर आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रहने का निर्देश देने सहित विश्वास जताया कि इस सफाई कार्य को अच्छी तरह से पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने हिरण्यवती नदी के सफाई हेतु अपर जिलाधिकारी को भी 15 अक्टूबर के आस पास तिथि निर्धारित करते हुए कार्य का शुभारंभ कराए जाने का निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा उक्त सफाई अभियान अंतर्गत विस्तृत कार्य योजना से जानकारी देते हुए बताया कि दायित्वों के निर्वहन हेतु विभिन्न अधिकारियों की भागीदारी, सुनिश्चित करने सहित 08 अक्टूबर को मा0 जनप्रतिनिधि गणों की उपस्थिति में सफाई अभियान का शुभारंभ कराया जाएगा, जिसके अंतर्गत जेसीबी, पोकलैन, लेबर, ट्रैक्टर ट्रॉली, स्वास्थ्य विभाग की टीम, सहित पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं विभिन्न एनजीओ से वार्ता कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं, इसके अतिरिक्त आपदा मित्र एवं ग्रामवासी के माध्यम से श्रमदान कर सफाई कार्य का आरंभ किया जाएगा जो लगातार जारी रहेगा।
अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने हिरण्यवती नदी के सफाई हेतु विस्तृत कार्य योजना से अवगत कराया गया एवं अब तक हुए कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई।
बैठक दौरान ब्लॉक प्रमुख विशुनपुरा विंध्यवासिनी राय, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, उप जिलाधिकारी कसया, डीसी मनरेगा , डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी,सहित अन्य सभी संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी गण, खंड विकास अधिकारी, अधि 0अभि0 न0प0 के साथ बांसी नदी से लगे ग्राम पंचायत गंभीरिया एवं सिंघापट्टी के ग्राम प्रधान गण उपस्थित रहे।
Post Views: 13