बच्चों ने दिखाई सृजनात्मक प्रतिभा, दुर्गा पूजा पंडाल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
अमिट रेखा/ जितेन्द्र कुमार
गोरखपुर । एस. एस. एकेडमी, विजय चौक द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में इस वर्ष एक विशेष चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों की सृजनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना था। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने माँ दुर्गा, प्रकृति तथा भारतीय संस्कृति से जुड़ी विविध भावनाओं को अपने चित्रों में जीवंत रूप से प्रस्तुत किया। रंगों की अभिव्यक्ति और कल्पनाओं की उड़ान ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के उपरांत पंडाल समिति के सदस्यों को विद्यालय परिसर में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र और उपहार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके अतिरिक्त 10 बच्चों को लकी ड्रा के माध्यम से विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे प्रतियोगिता और भी आकर्षक बन गई।
इस अवसर पर समाजसेवी मनीष जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्दिलपुर के पार्षद श्री मनु जयसवाल मौजूद रहे। दोनों अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा, विद्यालय की रचनात्मक पहल और आयोजन की प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि मनीष जैन ने कहा,“ऐसे आयोजन न केवल बच्चों में कला के प्रति रुचि बढ़ाते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच को भी सशक्त करते हैं। एस. एस. एकेडमी द्वारा समाज और संस्कृति को जोड़ने वाली यह पहल अत्यंत सराहनीय है।”
वहीं विशिष्ट अतिथि मनु जयसवाल ने कहा,“विद्यालय द्वारा बच्चों को ऐसा मंच प्रदान करना एक प्रेरणादायक प्रयास है। हमें ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन देना चाहिए ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।”
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक श्री कनक हरि अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य डॉ. निशि अग्रवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, अभिभावकगण तथा स्थानीय नागरिकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। आयोजन ने न केवल बच्चों को एक मंच प्रदान किया, बल्कि समाज और संस्कृति के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य भी किया।
एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी अमिट रेखा/ जितेंद्र तिवारी…
साधन सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत अमिट रेखा /जितेंद्र…
बिहार में NDA सरकार की प्रचंड जीत पर सिसवा मे भाजपा नेताओं द्वारा पटाखा फोड़…
फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार…
एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण अमित रेखा /संत राज यादव/सहजनवा गोरखपुर।…
बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक…