बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने की चोरी, चांदी के सिक्के, मूर्ति व नकदी लेकर हुए फरार
अमिट रेखा /कसया /कुशीनगर
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 वीर सावरकर नगर में एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से चांदी के सिक्के, मूर्ति व एक हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर गृहस्वामी के होश उड़ गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिकेश प्रसाद अपने परिवार के साथ वीर सावरकर नगर स्थित मकान में रहते हैं। गोवर्धन पूजा के दिन वह मकान में ताला लगाकर अपने पैतृक गांव पटहेरवा थाना क्षेत्र के धारमठिया चले गए थे। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।
सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है और घर के भीतर रखा सामान अस्त-व्यस्त है। पास के खेत में उनका सूटकेस व अन्य सामान बिखरा पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि घर से चांदी के सिक्के, चांदी की मूर्ति और बटुए में रखे एक हजार रुपये चोरी हो गए हैं।
सूचना पर हाइवे चौकी प्रभारी विवेक सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गए।