फाजिलनगर चौकी पर पीस कमेटी की बैठक ,व्यापारियों ने रखी समस्याएं, गब्बर सिंह टैक्स बना कस्बे का फाजिलनगर चौकी : ब्यास सिंह
अमिटरेखा/हारूनअली/ फाजिलनगर/कुशीनगर
फाजिलनगर चौकी परिसर में सोमवार को थाना प्रभारी पटहेरवा विनय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कस्बे के तमाम संभ्रांत व्यापारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
बैठक में व्यापारियों ने चौकी स्तर पर व्याप्त समस्याओं और असुरक्षा की भावना पर खुलकर अपनी बात रखी। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि चौकी पर आने वाले आम व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। कई बार गाड़ियों की चोरी के मामलों में एफआईआर दर्ज करने में देर होती है और पीड़ित महीनों तक चक्कर लगाते रहते हैं।
व्यापार मंडल के महामंत्री ब्यास सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि फाजिलनगर चौकी पर गब्बर सिंह टैक्स वसूली की परंपरा चल रही है।उन्होंने चौकी पर मनमानी और व्यापारियों के उत्पीड़न पर जमकर निशाना साधा।इस दौरान थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है, और हम हर संभव प्रयास करेंगे कि व्यापारियों का भरोसा लौटे। किसी भी समय हमारी टीम आपकी सेवा में तत्पर है।
उन्होंने विशेष रूप से सुनार समुदाय की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें निःशुल्क सिक्योरिटी कवर देने का भरोसा दिया। व्यापारियों ने कस्बे में जाम की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया और समाधान की मांग की।बैठक में पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज लाल श्रीवास्तव, महामंत्री ब्यास सिंह, सभासद कमलेश वर्मा, ओमप्रकाश उर्फ उमा सिंह, रामबिलास सिंह, कन्हैया लाल वर्मा, धीरज वर्मा, हेमंत वर्मा, राधेश्याम मदेशिया, दिलीप जायसवाल सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
बैठक में चौकी प्रभारी मनोज कुमार वर्मा अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।
बैठक का समापन आपसी सौहार्द और सहयोग के साथ हुआ।