पुलिस अधीक्षक देवरिया ने थाना बघौचघाट का किया औचक निरीक्षण
बॉर्डर स्थित पुलिस चौकी पकहा का भी किया निरीक्षण
सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
अमिट रेखा/नन्हे तिवारी/बघौचघाट/देवरिया
दिन गुरुवार को पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन द्वारा थाना बघौचघाट व बिहार बॉर्डर पर स्थित पुलिस चौकी पकहां का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों आदि का निरीक्षण किया गया और साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने माल मुकदमाती निस्तारण हेतु विशेष निर्देश दिए गए साथ ही थाना मालखाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों जैसे आगन्तुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, फ्लाईशीट रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया गया तथा त्यौहार शारदीय नवरात्रि व दशहरा के दृष्टिगत आवश्यक पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर त्यौहार को शांतिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा नारी शक्ति के सम्मान व आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने हेतु चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी को मिशन शक्ति टीमों के साथ उपस्थित रहकर थाना क्षेत्र में विद्यालयों, पार्कों, धार्मिक स्थानों, बाजारों आदि पर महिलाओ/बालिकाओं/बच्चियों/छात्राओं को महिला सशक्तीकरण हेतु शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा उनकी सुरक्षा हेतु पुलिस हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 1090, 1098, 112, 1076 आदि के विषय में विस्तार से बताते हुए जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया । इसके साथ ही एण्टीरोमियों स्क्वाड, थाना पुलिस बल को भ्रमणशील रहकर उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित रखने हेतु भी निर्देशित किया गया ।थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी को सख्त हिदायत किया गया कि थानाक्षेत्र के मुख्य चौराहों एवं महत्वपूर्ण स्थानों/मार्गों पर आवश्यक पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर सतत चेकिंग करें/करायें जिससे मादक पदार्थों की तस्करी, गोवंशो की तस्करी,अवैध गतिविधि आदि पर सम्पूर्ण रुप से रोक लग सके ।
एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी अमिट रेखा/ जितेंद्र तिवारी…
साधन सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत अमिट रेखा /जितेंद्र…
बिहार में NDA सरकार की प्रचंड जीत पर सिसवा मे भाजपा नेताओं द्वारा पटाखा फोड़…
फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार…
एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण अमित रेखा /संत राज यादव/सहजनवा गोरखपुर।…
बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक…