परिषदीय विद्यालयों में कन्या पूजन किया गया
जूनियर हाईस्कूल भठही राजा में आयोजित हुआ कन्या पूजन
अमिट रेखा /कसया/ कुशीनगर
शारदीय नवरात्र में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। व्रत रखने वाले श्रद्धालु इस दौरान कन्या पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मंगलवार को हाटा बिकास खण्ड के जूनियर हाईस्कूल भठही राजा और क्षेत्र के परिषदीय स्कूल में मिशन शक्ति के अन्तर्गत शिक्षण कार्य समाप्ति के बाद शिक्षकों ने कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल में पढ़ने वाली कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराने के बाद आशीर्वाद लिया।
उक्त स्कूल में दोपहर दो बजे कन्या पूजन का कार्यक्रम हुआ। सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक राजीव नयन द्विवेदी ने बालिकाओं का पैर धुलकर उन्हें आसन ग्रहण कराया। तिलक लगाकर चुनरी देते हुए हलवा पूरी और चना भोजन के रूप में दिया। उनके अलावा स्कूल शिक्षक प्रबीर राव अमित सिंह सहित बच्चों के अभिभावकों ने भी कन्या पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आशीर्वाद लिया और मंगल की कामना की।
प्रधानाध्यापक राजीव नयन द्विवेदी ने कहा कि सरकार हर विधालय में मिशन शक्ति के अन्तर्गत कन्या पूजन के लिए एक आदेश जारी किया था कि विद्यालय में पढ़ रहे सभी कन्याओं का कन्या पूजन किये जाने का इसलिए स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल परिसर में ही कन्या पूजन कर आशीर्वाद लिया गया। कार्यक्रम के जरिए अभिभावकों को बालिका शिक्षा की जरूरत के बारे में भी बताया गया। और विधालय में कार्यरत रसोइयों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर मनोरमा देवी राजकली संध्या देवी आदि मौजूद रहे