पत्रकार धर्मेंद्र कसौधन पर किया प्राणघातक हमला, महराजगंज पुलिस ने बरोहिया ढाले पर हमलावर दुकानदार को भेजा जेल

Spread the love

पत्रकार धर्मेंद्र कसौधन पर किया प्राणघातक हमला, महराजगंज पुलिस ने बरोहिया ढाले पर हमलावर दुकानदार को भेजा जेल

अमिट रेखा /जितेंद्र तिवारी/ महराजगंज
निचलौल थाना क्षेत्र के बरोहिया ढाला स्थित सिंह खाद भण्डार के मालिक अनिल सिंह को एक धर्मेंद्र कसौधन पत्रकार पर हमला करने और अवैध रूप से खाद बेचने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह घटना शनिवार सुबह की है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुवा है और सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। शनिवार सुबह लगभग 6:30 बजे, पत्रकार धर्मेंद्र कसौधन को बरोहिया ढाला स्थित सिंह खाद भण्डार पर दर्जनों वाहनों में अवैध रूप से खाद भरे जाने की सूचना मिली। पत्रकार कसौधन दुकान से लगभग 100 मीटर की दूरी से घटना की कवरेज कर रहे थे।जैसे ही दुकानदार अनिल सिंह को इसकी भनक लगी, वह दुकान छोड़कर दौड़े और पत्रकार धर्मेंद्र कसौधन पर अपने पूरे परिवार के साथ बीच सड़क पर मारपीट शुरू कर दी।
हमलावरों ने साक्ष्य मिटाने की नियत से उनका मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया। सूचना मिलने पर निचलौल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले का संज्ञान लिया। पत्रकार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनिल सिंह पुत्र परशुराम, परशुराम पुत्र अज्ञात,राधिका पति परशुराम तथा अन्य के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 352 और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया। मुख्य आरोपी अनिल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया। यह पहली बार नहीं है जब सिंह खाद भण्डार सुर्खियों में आया है। नाम न उजागर करने की शर्त पर कई किसानों ने बताया कि यह दुकान खाद तस्करी के मामले में हमेशा संदेह के घेरे में रहती है। किसानों के अनुसार, दुकान में खाद उपलब्ध होते ही सुबह 4:00 बजे से ही दोपहिया और चार पहिया वाहनों में खाद लोड होना शुरू हो जाता है, और यह अधिकांश खाद नेपाल जाती है। किसानों का कहना है कि उच्च अधिकारियों से इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है और दुकान का लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी हुई थी, लेकिन विभाग में अच्छी पकड़ होने के कारण सभी कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी गई। इससे अनिल सिंह का मनोबल बढ़ा हुआ था। एक तरफ जहाँ किसान एक-एक बोरी खाद के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं, वहीं दूसरी तरफ सिंह खाद भण्डार का मालिक अवैध कारोबार में लिप्त पाया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पत्रकार संगठन ‘पत्रकार एकता संघ’ के अध्यक्ष हेमंत कुमार दुबे ने तत्काल कार्रवाई की। पत्रकार के सहयोग के लिए संगठन संरक्षक रूपेश कुमार वर्मा, संपूर्णानंद पांडेय और जनपद के अधिकांश पत्रकार एक साथ आकर पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए एकजुटता दिखाई। संगठन अध्यक्ष हेमंत कुमार दुबे ने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया है |
Rajan Pandey

Recent Posts

एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी

एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी अमिट रेखा/ जितेंद्र तिवारी…

5 hours ago

साधन  सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत

साधन  सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत  अमिट रेखा /जितेंद्र…

5 hours ago

फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार

फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार…

5 hours ago

एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण

एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण अमित रेखा /संत राज यादव/सहजनवा  गोरखपुर।…

5 hours ago

बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक तथा बाटी गई मिठाइयां

बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक…

5 hours ago