पटरी के दोनों तरफ रोड पर नरकट और झाड़ियो से सड़क बाधित
अमिट रेखा/सुभाष पटेल/मेहंदीगंज/ रामकोला
कुशीनगर जिले में आज कल सभी रोडो पर नरकट और झाड़ियो का अंबार लगा हुआ है,इसी क्रम में एक रोड है पडरौना खड़ा हाईवे पर नौरंगिया बाजार में पूर्व के तरफ जाने के लिए पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के घर के बगल से पूरब साइड जाने वाला पिच रोड जो मिश्रौली 2 तक जाता है इस रोड पर इतनी दयनीय स्थिति है की जगह-जगह पर गिट्टी उखड़ गया है,तथा गड्ढा बन गया है जलेबी की तरह से टेढ़ा-मेढ़ा यह पिच रोड बरसात के मौसम में रास्ता अधिक खराब हो गया,, सबसे बड़ा सवाल यह है कि उस रोड पर नरकट और झाड़ियां रोड को इतना बाधित कर दी है कि कोई फोर व्हीलर सामने से अगर आ जाता है तो बाइक वालों का जिंदगी तथा सफर नरक बन जाता है या तो बाइक सवार नटखट में गिरते हैं या तो रोड के निचे पानी में, टेढ़ा-मेढ़ा रास्ता होने के कारण कदम कदम पर खतरा बना रहता है,इतना ज्यादा झाड़ियां और नरकट इस रोड पर नौरंगिया से गोईती गांव तक की दूरी 5 किलोमीटर है पूरा का पूरा पिच रोड बर्बाद हो चुका है,, आने जाने वाले बाइक सवारो तथा पैदल चलने वाले को कदम-कदम पर खतरा महसूस होता रहता है एक कहावत है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी इस रास्ते पर चलने के लिए भी तृतीय नेत्र की जरूरत है तथा सावधानी हटाने की आवश्यकता नहीं है,नहीं तो पग पग पर दुर्घटना मुंह बाये खड़ा है, इस रोड पर बाइक वाले हॉर्न बजाते हुए चलते हैं तथा फोर व्हीलर वाले भी हार्न बजाते हुए भी चलते हैं, लेकिन पग पग पर खतरा बना रहता है हम उच्च अधिकारियों का ध्यान ईश ओर आकर्षित करते हैं,इस सफर में बगल के गांव वाले निवासी अलाउद्दीन अंसारी, फिरोज अंसारी,अकबर, रामनरेश,प्रहलाद,सुरेश, ओमप्रकाश और जगदीश ने सरकार से मांग की है कि नौरंगिया से लेकर मिश्रौली 2 तक नरकट और झाड़ियो की सफाई कराए |
Post Views: 14