न्यायार्थ जोखिम उठाया था मुलायम सिंह यादव ने – चंद्रभूषण सिंह यादव
अमिट रेखा /जीतेन्द्र कुमार/ श्रीवास्तव /रामपुर कारखाना/ कुशीनगर
मुलायम सिंह यादव ने खुद को अप्रिय बना पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि वे सत्ता में रहे या न रहे संविधान के इतर किसी को कार्य करने की इजाजत नहीं देंगे,उक्त उद्गार रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित स्मृति दिवस कार्यक्रम में “मुलायम सिंह यादव एवं सेक्युलरिज्म” विषय पर बोलते हुए सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि लोग सत्ता के लिए बेमेल समझौते करते हैं लेकिन ऐसे बहुत विरल लोग होते है जो वैचारिकी और न्यायार्थ अपनी सत्ता,सुरक्षा और सम्मान को दांव पर लगा देते हैं।नेताजी मुलायम सिंह यादव इस बात के लिए सदियों तक याद किए जाएंगे कि उन्होंने संविधान के इतर जुटी भीड़ को संवैधानिक दायरे में बांधते हुए बहुसंख्यक वाद से भिड़ने का कार्य किया था।
सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने इस देश के तनहीन,मनहीन, धनहीन हिन्दुओं एवं धार्मिक आधार पर हाशिए पर रखे जाने वाले एक विशाल समुदाय को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।वर्तमान समय में जब विचारधारा की जगह सत्ता की धारा में स्वयं को समाहित करने वाले लोग बहुतायत हैं,नेताजी मुलायम सिंह यादव जोखिम उठाकर समाज के शोषित तबकों को संभव बराबरी दिलाने की मुहिम के प्रवर्तक बने जो वर्तमान की पीडीए अवधारणा है।हम आज ऐसे धरती पुत्र का पुण्य स्मरण करते हुए नमन करते हैं।
उक्त अवसर पर मुरलीधर यादव,नाजिर अंसारी,फेंकू चौरसिया,इसरार अंसारी,गुलाब जायसवाल,रामप्यारे यादव,अशोक यादव , रामकैलाश यादव,सुरेश नारायण सिंह,दयानंद यादव,बृजेश यादव, पन्नेलाल यादव, मुस्तकीम, मुंशी अंसारी, चंद्रेश यादव, नाथू अंसारी,संतोष मद्धेशिया,दुर्गेश,रामनयन प्रसाद,अयोध्या वर्मा,अंकित यादव ,व्यास यादव,गोविंद यादव आदि ने उपस्थित रह नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
Post Views: 15