निर्वस्त्र होकर तंत्र-मंत्र कर रही महिला के साथ अभद्रता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आठ आरोपी जेल भेजे गए
अमिट रेखा/ राकेश त्रिपाठी/महाराजगंज
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के श्मशान घाट पर बीमारी ठीक करने के लिए एक महिला निर्वस्त्र होकर पूजा विधि कर रही थी। महिला का वीडियो बनाकर वायरल करने के साथ ही उसके साथ मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर थानाध्यक्ष पनियरा की टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपी को दबोच लिया। घटना को लेकर पीड़िता के पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसके मुताबिक, 18 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे नंदलाल निषाद ने बहकावे में लेकर उन्हें अकटहवा श्मशान घाट पर बुलाया। जहां बीमारी ठीक करने के नाम पर झाड़-फूंक का ढोंग रचते हुए नंदलाल ने पीड़िता को निर्वस्त्र करवाकर पूजा विधि शुरू कर दी। इसी दौरान आठ आरोपी मौके पर पहुंचे।उन्होंने पीड़िता की निर्वस्त्र अवस्था में मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग की। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की अश्लील हरकतें कीं और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी जिससे पूरा परिवार दहशत में जी रहा था।
पुलिस ने 30 अक्टूबर को दोपहर करीब 1:25 बजे नरकटहां अकटहवा श्मशान घाट के पास से सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। दिलीप निषाद (23), निवासी नरकटहा, पनियरा विशाल निषाद (24), नरकटहा, दीना निषाद उर्फ दीनानाथ (23) निवासी त्रिमुहानी फरेंदा, पन्नेलाल निषाद (45), नरकटहा, नंदलाल निषाद (58), गांगी बाजार, पनियरा, रामजतन चौधरी (59), निवासी करमौरा, गुलरिहा गोरखपुर, सुरेश निषाद (45), नरकटहा, दुर्गेश (20), अहिरौली चिलुआताल गोरखपुर के रहने वाले हैं।