नारी शक्ति मिशन के तत्वाधान में कार्यक्रम
अमिट रेखा /सद्दाम हुसैन /गुरवलिया /कुशीनगर
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया स्थित बागीश्वरी रामवासी पी जी कॉलेज में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित नारी शक्ति मिशन के तत्वाधान में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सी ओ सदर डॉ अजय कुमार सिंह ने महिला सुरक्षा एवं शशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आप की सुरक्षा के लिए अनेकों हेल्प लाइन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है जिस पर आप अपनी किसी भी तरह की समस्या से बचने हेतु अवगत करा सकते हैं। पुलिस आप की सुरक्षा को लेकर सशक्त है। कार्यक्रम को महिला आरक्षी ने अपनी संबोधन में कहा कि आप हमे अपनी बड़ी बहन समझ कर किसी भी तरह की समस्या से अवगत कराएं उसपर त्वरित कार्रवाई करेंगे। डॉ शक्ति प्रकाश पाठक राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य ( प्रबंधक), डॉ आदित्य विशाल पाठक निदेशक (बी आर पी जी कॉलेज) ने सभी आगंतुकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षक गण वीर बहादुर तिवारी, नीलम तिवारी, प्रदीप श्रीवास्तव, अनूप गुप्ता, मनीषा शर्मा, विश्वदीप तिवारी आशीष कुमार, कृष्ण मुरारी दुबे, जितेन्द्र सिंह, अरुणेश पाण्डेय |