धनतेरस को लेकर बाजार में लोगो ने की जम कर खरीदारी, महंगाई के चलते मध्य बर्गी किसान व मजदूर के चेहरे पर मायूसी दीखी
अमिट रेखा /राम अशीष तिवारी/खजनी
गोरखपुर। दीपोत्सव मनाने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी तरह व्यापारी भी ग्राहकों की आमद से धनवर्षा कराने की तैयारियों में लगे हैं। इससे बाजार में रौनक दिख रही है।
दीपोत्सव में धनतेरस का अपना ही महत्व है। इस दिन हर कोई अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार खरीदारी करता है। इसी अवसर को भुनाने के लिए व्यापारियों ने भी कमर कस ली है। सोने-चांदी के दाम भले ही आसमान छू रहे हों, फिर भी सर्राफा व्यवसायी गहनों से दुकानो पर भीड दिखी
इसके साथ ही चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, सिक्का, नोट आदि भी शो-केश में सजा लोग पसन्द कर खरीद रहे है स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि महंगाई होने से ग्राहकों की आमद तो कम है। हर कोई कुछ न कुछ खरीद सके, इसके लिए हल्के जेवर भी तैयार किए गए हैं। व्यवसाय अच्छा होने की उम्मीद है।
लोगों को लुभाने के लिए दुकानों में बिजली की झालरों को जला कर रखा गया है। झालर व्यवसायी राकेश गुप्ता ने बताया कि दीपोत्सव के लिए सभी स्वदेशी वस्तुओं को ही प्राथमिकता दी गई है। लक्ष्मी-गणेश की मिट्टी व पीओपी की मूर्तियां भी बिकने लगी हैं। साथ ही सजावट के सामान से लगायतफल, मिषठान पडाका कपडे की दुकान पर भी ग्राहको की भीड दिखी |