दुर्गा मंदिर समिति का भव्य इंडिया महोत्सव 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को
अमिट रेखा/ जिला प्रभारी/ अब्दुल कलाम
जनपद महराजगंज के नगर पंचायत फरेंदा कस्बे में इस बार भी दुर्गा मंदिर समिति नवरात्रि के पावन अवसर पर पारंपरिक डांडिया महोत्सव का आयोजन कर रही है। यह भव्य कार्यक्रम 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को दो दिनों तक चलेगा, जिसमें जिले के कोने-कोने से श्रद्धालु और युवा बड़ी संख्या में शामिल होंगे। समिति ने बताया कि आयोजन हर साल की तरह इस बार भी उल्लास और भक्ति भाव के साथ किया जाएगा।
सांस्कृतिक रंगों की छटा
डांडिया प्रतियोगिता के दौरान मंदिर परिसर और आसपास का इलाका आकर्षक सजावट से सजेगा। पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाएं जब गरबा और डांडिया की लय पर थिरकेंगी तो माहौल भक्तिमय और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो उठेगा। नवरात्रि के इन पावन दिनों में मां दुर्गा की आराधना के साथ यह कार्यक्रम युवाओं को पारंपरिक कला और संस्कृति से जोड़े रखने में सहायक होगा।
सुरक्षा एवं प्रबंधन प्रतियोगिता
को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है। स्थानीय पुलिस प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाएं सतर्क रहेंगी। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन निगरानी की व्यवस्था की गई है। पुलिस ने श्रद्धालुओं की
सुविधा और सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण के व्यापक इंतजाम किए हैं।श्रद्धालुओं में उत्साह
डांडिया महोत्सव को लेकर फरेंदा कस्बे ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी भारी उत्साह है। श्रद्धालुओं और युवाओं का मानना है कि नवरात्रि का पर्व सालभर के इंतजार के बाद उमंग और भक्ति का अवसर जोड़ता है। यह आयोजन केवल धार्मिक अभिव्यक्ति ही नहीं बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का सशक्त संदेश भी देता है।यह दो दिवसीय डांडिया प्रतियोगिता फरेंदा कस्बे के सांस्कृतिक जीवन में नई ऊर्जा का संचार करेगी।
Post Views: 13