थाना तरकुलवा पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत की गई शांति समिति की बैठक
अमिट रेखा/तरकुलवा/देवरिया
जनपद में आगामी त्यौहारोः दुर्गापूजा, दशहरा आदि के शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना तरकुलवा अपने थाना क्षेत्रांतर्गत दुर्गा प्रतिमा स्थापन करने वाले आयोजकों, डीजे संचालकों एवं मूर्ति निर्माताओं के साथ मीटिंग/शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
थाना तरकुलवा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की गई । बैठक में संबंधित आयोजकों को उच्चाधिकारीगण द्वारा प्राप्त आदेशों व दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। सभी आयोजकों से अपेक्षा की गई कि वे नियमों का पालन करते हुए त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। बैठक में डीजे एवं साउंड सिस्टम का उपयोग निर्धारित मानकों के अंतर्गत किया जाएगा। रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण प्रतिबंधित रहेगा।अवकाश अवधि में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आयोजकों से सहयोग की अपील की गई।दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान निर्धारित मार्ग एवं समय का पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षात्मक उपायों की व्यवस्था करने की भी अपील की गई।किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न देने एवं तुरंत पुलिस को सूचना देने हेतु कहा गया।सभी आयोजकों, डीजे संचालकों तथा मूर्ति निर्माणकर्ताओं ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।पुलिस प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था भंग करने या दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने पर कठोर विधिक कार्रवाई की जाए
Post Views: 17