तुलसी–शालीग्राम विवाह का आयोजन, दो निर्धन कन्याओं का भी होगा विवाह
अमिट रेखा/ जितेन्द्र कुमार
गोरखपुर।कान्हा सेवा संस्थान द्वारा इस वर्ष भी तुलसी–शालीग्राम विवाह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह पावन कार्यक्रम 1 नवम्बर 2025, दिन शनिवार को दी अनंता शिप्रा लान (जटाशंकर, बाबीना रोड) पर धूमधाम से संपन्न होगा। इस अवसर पर संस्था समाजसेवा और आध्यात्मिक परंपराओं का संगम प्रस्तुत करेगी।
गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में संस्था की अध्यक्षा स्मृति गुप्ता, मुख्य संरक्षक राकेश कुमार जायसवाल और प्रबंधक अनुपम कुमार ने बताया कि संस्था वर्ष 2003 से इस धार्मिक परंपरा को निभा रही है। संस्था द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी, सावन झूला महोत्सव, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और होली मिलन जैसे कई सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं।
इस वर्ष के आयोजन की शुरुआत 31 अक्टूबर को संस्था के हजारीपुर स्थित कार्यालय पर सुंदरकांड पाठ से होगी। इसके बाद 1 नवम्बर को सुबह 9 बजे सत्यनारायण कथा, हल्दी-मेंहदी रस्म और प्रसिद्ध भजन गायक अजीत प्रेमी द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा। अपराह्न 4 बजे भगवान शालीग्राम की बारात मदन मोहन मंदिर (आर्य नगर) से निकलेगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए शाम 6:30 बजे दी अनंता शिप्रा लान पहुंचेगी।
संस्था के सभी सदस्य एक समान परिधान में बारात में सम्मिलित होंगे। भजन गायक राज पांडेय द्वारा भजन प्रस्तुति दी जाएगी। तुलसी–शालीग्राम विवाह के पश्चात संस्था दो निर्धन कन्याओं — काजल संग बृजेश और श्रीजल गुप्ता संग शिवम् कुमार — का विवाह समाज के सहयोग से संपन्न कराएगी।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल भरेंगे एसआईआर फॉर्म अमिट रेखा/बघौचघाट/ देवरिया प्रदेश सरकार के…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा पथरदेवा में एकता यात्रा का शुभारंभ 10 कि.मी.की…
टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स योजना के ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15…
मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना अंतर्गत द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित रेशम फॉर्म…