तमकुही राज में छठ पूजा की रात में लाखों की चोरी
सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस पहुंची तब तक चोर आभूषण एवं अन्य सामान लेकर फरार
थाने में एफ आई आर समाचार लिखे जाने तक दर्ज नहीं इधर-उधर भटक रहे हैं पीड़ित उनको कहीं से नहीं मिल रहा है सहारा स्थानीय लोगों के हाथ होने की आशंका
अमिटरेखा/कृष्णा यादव/ तमकुहीराज/ कुशीनगर
स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में स्थित एक सिटी लॉज में जमीन खरीद के घर बनाकर रहे लाल बाबू खान पुत्र गुल्लू व गुल्लू पुत्र बबलू का जॉइंट परिवार एक ही मकान में रहता था छठ पूजा के दिन वह शादी विवाह में अपने किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे की 27 /28 की रात्रि में अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश करते हुए जितने भी दरवाजे पर ताले थे सबको तोड़ते हुए कमरों में घुसे तथा एक-एक कमरा को तलाशी शुरू कर दी सारा सामान इधर से उधर फेंकते हुए एक कमरे में पहुंचे जहां पर सोने का चैन एवं चांदी के जेवरात कीमत लगभग 3 लाख से ऊपर रखे हुए थे चोरों के हाथ लग गई चोर चोरी करते हुए सीलिंग फैन को भी चलाया था जिससे पर्दा उड़ रहा था बगल का पड़ोसी का लड़का जब पेशाब करने उठा तो देखा कि परदा हिल रहा है सारे लोग शादी विवाह में गए हैं तो उसने अपने घर के लोगों को जगाना शुरू किया इसकी भनक चोरों को लग गई व।चुकी आगे तरफ से गिर गए थे तभी योग ने 112 नंबर डायल किया तथा घटना को बताया आधे घंटे बाद लगभग 1:30 बजे रात्रि को पुलिस मौके पर पहुंची परंतु घर में घुसने से इनकार कर दिया तथा कहा कि जब तक घर वाले नहीं आएंगे तो हम घर में नहीं घुस पाएंगे इस मौके का लाभ उठाते हुए कर दो मंजिला मकान से एक मंजिला मकान पर पीछे से कूद गए तथा वहां से बालू रखा था उसे पर कूद करके मौके से फरार हो गए। इस घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है कोई व्यक्ति अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है समाचार लिखे जाने तक तमकुही राजधानी में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है पीड़ित इधर-उधर भटक रहा है लेकिन उसकी कोई सहारा नहीं मिलने के कारण अपनी आवाज को थाने तक पहुंचने में असमर्थ है। चोरी की इस घटना से मां बड़ों का मनोबल बढ़ता जा रहा है जब से जीएसटी पर नकेल लगाई गई है तब से सामाजिक तत्वों द्वारा नई-नई तरकीब निकालकर आम जनता को लूटने का प्रयास किया जा रहा है |