तमकुही राज नगर पंचायत में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गयी
अमिटरेखा/कृष्णा यादव/ तमकुहीराज /कुशीनगर
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 सी जयंती स्थानीय स्वर्गीय बाबूगिरिजा सिंह की कटरा मैं हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर समाजसेवी तथा छात्र युवा नौजवानों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण करके बड़े उत्साह श्रद्धा के साथ सरदार पटेल अमर रहे के नारे के साथ उत्साहपूर्वक मनाते हुए एक सभा का भी आयोजन किया गया ।जिसको संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल देश की आजादी एकता और अखंडता के प्रतीक है उनके बताए हुए रास्तों पर नौजवानों को चलना चाहिए तथा देश की एकता के लिए हमेशा आगे बढ़कर भाईचारे को कायम रखना चाहिए। एकता दिवस को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता ने सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों पर प्रकाश डालते हुए एकता दिवस के रूप में संकल्प लेते हुए सभी को एक रहकर सरदार पटेल के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के आयोजन अमित सिंह पटेल ने कहा कि आज नौजवानों को देश की एकता और अखंडता की रक्षा करने के लिए आगे आना होगा जब हम सभी लोग एक रहेंगे तभी हमारा देश उन्नत के पद पर चलता रहेगा समाज में एकता सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है अगर समाज विखरेगा तो एकता भी हमारी खंडित होगी आज के दिन उपस्थिति एवं देश और नगर पंचायत के सभी नौजवानों को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताए हुए रास्ते पर चलने की सीख लेनी चाहिए। केशव सर पर डॉक्टर विजय सिंह रमाकांत पटेल श्री कृष्णा सिंह पटेल ओंकार सिंह विनोद सिंह पटेल अवनीस सिंह पटेल सहितभारी संख्या में विभिन्न दलों के कार्यकर्ता नगर के युवा एवं दुकानदार उपस्थित रहे।