अमिट रेखा /राकेश त्रिपाठी/ महराजगंज
महराजगंज: जिले में शुक्रवार की सुबह-सुबह यातायात विभाग की टीम सड़कों पर उतरी। महराजगंज चौराहे पर स्कूली बसों की सघन जांच की गई। बाइक या स्कूटी से स्कूल आने-जाने वाले बच्चों का हेलमेट आदि देखा गया। उन्हें हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाने और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। स्कूली बसों में फिटनेस, बीमा, चालक का लाइसेंस, सेफ्टी मेजर व फर्स्ट एड बॉक्स आदि देखा गया। जिले भर में चले अभियान में 187 वाहनों का चालान किया गया, जबकि एक गाड़ी सीज कर दी गई। इस अभियान के तहत महराजगंज चौराहे पर यातायात पुलिस ने आने-जाने वाले स्कूली बसों की सघन जांच की।
स्कूली बसों की सघन चेकिंग भी की गई:
यातायात पुलिस की टीमों ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूली बसों का फिटनेस प्रमाण पत्र, बीमा, चालक का वैध ड्राइविंग लाइसेंस, सीसीटीवी कैमरा, सेफ्टी मेजर, फायर गैस किट एवं फर्स्ट एड बॉक्स आदि की बारीकी से जांच की। अभियान का मुख्य उद्देश्य स्कूली वाहनों को पूरी तरह सुरक्षित बनाना तथा यात्रियों, विशेषकर बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अभियान के दौरान वाहन चालकों को स्कूली बसों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाने,निर्धारित गति सीमा का सख्ती से पालन करने, फायर गैस किट एवं पर्याप्त फर्स्ट एड बॉक्स साथ रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही बाइक या अन्य दोपहिया वाहनों से स्कूल आने-जाने वाली छात्र-छात्राओं को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन करने तथा अन्य सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया गया।
क्या बोले पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा:
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के साथ यातायात जागरूकता को जोड़कर जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें तथा बालिकाओं की सुरक्षा में सहयोग करें। चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता के विश्वास की विजय— पंकज चौधरी अमिट रेखा/ जितेंद्र तिवारी…
साधन सहकारी समिति परतावल फिर हुई शुरू, किसानों को मिली बड़ी राहत अमिट रेखा /जितेंद्र…
बिहार में NDA सरकार की प्रचंड जीत पर सिसवा मे भाजपा नेताओं द्वारा पटाखा फोड़…
फूड-ओ-फेस्ट में चमकी बच्चों की प्रतिभा — सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार…
एडी हेल्थ ने सीएम आरोग्य मेला का किया निरीक्षण अमित रेखा /संत राज यादव/सहजनवा गोरखपुर।…
बिहार विधानसभा चुनाव में राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत की खुशी में काटे गए केक…