जिला उद्योग बंधु/व्यापार बन्धु/श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई संपन्न
विधानसभावार 5-5 एकड़ की भूमि उद्योग स्थापना के संबंध में शासन को शीघ्र प्रस्ताव भेजने का दिए गए निर्देश
अमिट रेखा/ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव /कुशीनगर
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु / श्रम बन्धु की बैठक सम्पन्न की गई।
बैठक में मेसर्स विशाल ट्रेडिंग कम्पनी, मुसहर बस्ती, जंगल बेलवां, पडरौना, कुशीनगर के इकाई स्थल के सम्पर्क मार्ग के पक्का निर्माण एवं चौडीकरण विषयक मामला के संबंध में नगर पालिका पडरौना द्वारा उक्त कार्य का टेंडर जारी हो जाने के फलस्वरूप निस्तारण कर दिया गया।
मेसर्स सीएससी कुशीनगर सठियांव यूपी फार्मर प्रोड्यूसर कं०लि०, सठियांव, फाजिलनगर के इकाई स्थल के संपर्क मार्ग के संबंध में भी नगर पंचायत फाजिलनगर द्वारा कार्य योजना में शामिल करने के संबंध में प्रशासक की नियुक्ति हो जाने पर कार्य शुरू कराने की जानकारी दी गई।
इसी प्रकार सुभाषितम इंडस्ट्रीज मालूडीह कसया द्वारा इकाई स्थल पर सुचारू रूप से विद्युत सप्लाई नहीं किए जाने संबंधित था जिस पर विद्युत विभाग द्वारा 40 लाख का स्टीमेट दिया गया है जिसे जमा कराए जाने पर कनेक्शन की कार्यवाही पूर्ण कराने हेतु आश्वासन दिया गया।
इसके अतिरिक्त मिनी औद्योगिक आस्थान, नदवां विशुनपुर, फाजिलनगर के वर्ष 1990 में अधिग्रहित भूमि के गाटा नं० 184, 622 एवं 621ख के स्थान पर त्रुटिपूर्ण रूप से गाटा नं0-625 पर मिनी औ०आस्थान का निर्माण कर दिया गया था तथा ग्राम प्रधान द्वारा गाटा नं0-622 पर सुलभ शौचालय, छठ घाट, अमर ज्योति आदि का निर्माण करा दिया गया है, के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र निस्तारण कर लिए जाने का आश्वासन दिया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों के संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत कराने उपरांत आज की बैठक शुरू की गई।
युवा उद्यमी योजना अंतर्गत 2191 आवेदनों में 889 आवेदनों का बैंकों द्वारा स्वीकृत होने तथा अवशेष आवेदन के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, पंजाब बैंक, बड़ौदा बैंक सहित लंबित आवेदनों वाले बैंकों के सर्किल हेड को पत्र प्रेषित किए जाने का निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिए गए।
कसया के गोला बाजार स्थित उद्योग विभाग की भूमि की पैमाईश के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पैमाईश हेतु तिथि नियत कर अवगत कराएं ताकि टीम भेजी जा सके। इसी प्रकार अन्य लंबित प्रकरणों के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए निस्तारण कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। उन्होंने विधानसभावार औद्योगिक इकाइयां स्थापित किए जाने हेतु 5 -5 एकड़ की भूमि के संबंध में निर्देशित किया कि सभी उप जिलाधिकारी से पत्र मंगा कर शासन को प्रस्ताव प्रेषित किए जाने का निर्देश संबंधित को दिए।
जिला श्रम बन्धु की बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में श्रमिकों द्वारा आवेदन कराया जा रहा है तथा कन्या विवाह योजना , लेबर सेस, सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
व्यापार बन्धु की बैठक में व्यापारियों द्वार कसया स्थित मेन रोड से कांशीराम आवास की ओर मुड़ने वाले तिराहे पर पुलिस ट्रैफिक की व्यवस्था कराए जाने की मांग, तथा श्रम विभाग के कार्यालय को पडरौना से जनपद मुख्यालय पर शिफ्ट कराए जाने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, डीएफओ वरुण कुमार, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय,डीएसटीओ के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ उद्यमी संघ के अध्यक्ष रामअशीष जायसवाल एवं अन्य उद्यमी व व्यापारीगण उपस्थित रहे।
Post Views: 16